पश्चिम बंगाल में अलीपुर मौसम विभाग की ओर से अर्लट जारी किया गया था कि आज कोलकाता समेत विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई थी. मंगलवार की दोपहर में काली घटाएं ऐसे छा गई जैसे की शाम हो गई हो. हालांकि यह शाम नहीं बल्कि बारिश के आने का संदेशा था.
कोलकाता समेत विभिन्न जिलों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश शुरु हो गई है. गौरतलब है कि राज्य में अगले तीन दिनों तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलीपुर मौसम विभाग ने कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया था.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन रहा है. अगले 12 घंटों में यह और मजबूत हो सकता है. इस कारण बुधवार तक दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, बर्दवान, पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, नदिया और बीरभूम में भारी बारिश का अनुमान है.
बुधवार को पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा जिलों के दो इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. आशंका है कि बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि इसके अलावा, कोलकाता के निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं. कोलकाता में भारी बारिश के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम ने भी कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है.
कोलकाता में बारिश शुरु होने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है.हालांकि कई लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. कोलकाता नगर निगम की ओर से पानी निकलने के लिये जगह जगह पर पाइप लगा दिया गया है ताकि महानगर की सड़के जलमग्न ना हो सकें.
मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दबाव के कारण समुद्र में काफी उथल-पुथल होने की संभावना है और इसलिए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर बंगाल में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी और उसके बाद कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी.