17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur में घूमने लायक जगह, जहां विदेश से आते हैं पर्यटक

Gorakhpur Tourist Places: गोरखपुर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं. आज हम आपको बताएंगे गोरखपुर में घूमने लायक जगहों के बारे में. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

Gorakhpur Tourist Places: गोरखपुर उत्तर प्रदेश में स्थित एक जिला है. यह यूपी के पूर्वी भाग में स्थित है और नेपाल की सीमा के पास बसा हुआ है. गोरखपुर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं. गोरखपुर का नाम गोरखनाथ के नाम पर रखा गया है. इसके आसपास के खूबसूरत प्राकृतिक स्थल भी हैं जो काफी मशहूर है. आज हम आपको बताएंगे गोरखपुर में घूमने लायक जगहों के बारे में. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

गोरखनाथ मंदिर

गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है. यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जो भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर गोरखनाथ नाथ से जुड़ा हुआ है . मंदिर के अंदर शिवलिंग और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित है. शिवरात्रि और नाग पंचमी जैसे पर्वों पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना का आयोजन होता है. यहां लोग विदेश से भी घूमने आते हैं. यह जगह गोरखपुर में सबसे फेमस है.

रामगढ़ ताल

रामगढ़ ताल गोरखपुर जिले में स्थित है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांति वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. इस ताल में बोटिंग कर सकते हैं. यह एक अच्छा पिकनिक स्थल भी है, जहां परिवार और दोस्तों के साथ आप घूमने आ सकते हैं. रामगढ़ ताल एक बर्ड वॉचिंग स्थल भी है, जहां पर्यटक पक्षियों के साथ समय बिताते हैं. बताते चलें यहां बोटिंग, पिकनिक और बर्ड वॉचिंग के लिए एक शानदार जगह है.

बुढ़िया माई मंदिर

बुढ़िया माई मंदिर (Budhiya Mai Mandir) गोरखपुर में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यह मंदिर मां बुढ़िया माई (Budhiya Mai) को समर्पित है. यहां भक्तों द्वारा बुढ़िया माई को नारियल चढ़ाई जाती है. इस मंदिर में सत्संग का भी आयोजन होता है, जहां भक्त भजनों का आनंद लेते हैं. यहां दूर-दूर से लोग देवी मां के दर्शन करने आते हैं. मान्यता है कि पहले जंगल के उस क्षेत्र में थारु जाति के लोग रहते थे. वे जंगल में ही तीन पिंड बनाकर वनदेवी की पूजा-अर्चना करते थे. थारुओं को अक्सर पिंड के आस-पास एक बूढ़ी महिला दिखाई देती थी, हालांकि वह कुछ ही पल में आंखों से ओझल हो जाती थी. मां भक्तों की मनोकामना पूरी करती है. इसलिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.

नौका विहार

नौका विहार गोरखपुर में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. यह एक सुंदर झील के आस-पास स्थित है, जिसमें पर्यटक नौका राइड का आनंद लेते हैं. गोरखपुर नौका विहार एक प्राकृतिक शांतिदायक स्थल है, जो शहर के निवासियों और पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां पर छोटे नौके या बोट्स किराए पर मिलते हैं, जिनसे आप झील के चारों ओर घूम सकते हैं. नौका विहार फोटोग्राफर्स के लिए भी एक आकर्षण है. यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और झील के चारों ओर घने वृक्षों का दृश्य एक खूबसूरत पेंटिंग की तरह है. यहां विदेश से भी पर्यटक घूमने आते हैं.

विष्णु मंदिर

विष्णु मंदिर गोरखपुर में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. यहां पर्यटक और स्थानीय लोग पूजा करने आते हैं. रोजना विष्णु मंदिर में भगवान की आरती और भजन का होता है. यहां पर विष्णु जयंती, जन्माष्टमी, रामनवमी और दिवाली जैसे त्योहारों पर भगवान की पूजा अर्चना का आयोजन होता है. यहां बाहर से लोग घूमने आते हैं. यह जगह गोरखपुर में घूमने लायक है.

Also Read: Tourist Places In Varanasi: धार्मिक स्थलों से है प्यार तो काशी के इन जगहों पर जरूर करें विजिट
नेहरू पार्क

नेहरू पार्क (Nehru Park) गोरखपुर में स्थित एक सुंदर पार्क है. यह पार्क पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया है. नेहरू पार्क एक सुंदर वातावरण के साथ घिरा हुआ है. इस पार्क में एक खूबसूरत फूलों का बगीचा है जिसमें विभिन्न रंगों के फूल उगते हैं. यहां फोटोग्राफी के लिए आते हैं. बता दें यह पार्क पर्यटकों के बीच एक पसंदीदा स्थान है. यहां के फूलों का बगीचा पर्यटकों को खींचते हैं. विदेश से लोग यहां घूमने आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें