17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deodhar Trophy: रियान पराग और मूरासिंह ने किया धमाल, ईस्ट जोन ने 157 रनों से जीता मुकाबला

Deodhar Trophy 2023: रियान पराग के तीन मैच में दूसरे शतक और मणिशंकर मूरासिंह के पांच विकेट की बदौलत पूर्व जोन ने वेस्ट जोन को 157 रनों के बड़े अंतर से हराया.

रियान पराग के तीन मैच में दूसरे शतक और मणिशंकर मूरासिंह के पांच विकेट की बदौलत पूर्व जोन ने मंगलवार को यहां देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में वेस्ट जोन को 157 रन से हरा दिया. पराग ने सिर्फ 68 गेंद में पांच छक्कों और छह चौकों से नाबाद 102 रन की पारी खेली, जिससे पूर्व जोन ने 50 ओवर में सात विकेट पर 319 रन का स्कोर खड़ा किया. मूरासिंह ने इसके बाद सात ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट चटकाये, जिससे वेस्ट जोन की टीम 34 ओवर में सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गयी.

उत्कर्ष सिंह ने भी पूर्व जोन की ओर से अर्धशतक जड़ने के साथ तीन विकेट चटकाये. कुमार कुशाग्र (47 गेंद में 53 रन, छह चौके) ने भी अर्धशतक जड़ा. वेस्ट जोन की ओर से सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ही टिक कर बल्लेबाजी कर पाये. उन्होंने 92 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों से 92 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाये. लक्ष्य पीछा करते हुए वेस्ट जोन ने तीसरे ओवर में ही समर्थ व्यास (12) का विकेट गंवाया, जिन्हें आकाश दीप ने पवेलियन भेजा. तेज गेंदबाज मूरासिंह ने पारी के पांचवें और अपने पहले ओवर में राहुल त्रिपाठी (01) को पगबाधा किया.

नार्थ जोन की जीत में चमके माार्कंडे और राणा

नार्थ जोन में अपने ऑलराउंड खेल का शानदार नमूना पेश करते हुए देवधर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के राउंड रोबिन मैच में मंगलवार को यहां ईस्टर्नजोन को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. नार्थ जोन ने ईस्टर्नजोन को 32.1 ओवर में 101 रन पर आउट कर दिया और फिर उसके बाद केवल 12.5 ओवर में एक विकेट पर 102 रन बना कर बड़ी जीत दर्ज की. नार्थ जोन की तरफ से स्पिनर मयंक मार्कंडे ने 14 रन देकर चार, जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 21 रन देकर तीन विकेट लिये.

उनके अलावा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा और ऋषि धवन तथा बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधू ने एक-एक विकेट लिया. ईस्टर्नजोन की तरफ से कप्तान लैंग्लोन्याम्बा मीतान कीशांगबाम ही टिक कर खेल पाये. उन्होंने 69 गेंदों पर 36 रन बनाये. नार्थ जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज शुभम खजुरिया (06) का विकेट तीसरे ओवर में ही गंवा दिया. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और हिमांशु राणा ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. प्रभसिमरन ने 35 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 40, जबकि राणा ने 33 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाये.

Also Read: IND vs WI: ईशान किशन से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, भारत की जीत में चमक ये 5 खिलाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें