सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था. ट्रेलर को खूब सारे लाइक्स एंड कमेंट्स मिले. गदर: एक प्रेम कथा (2001) को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं, जब तारा सिंह ने पत्नी सकीना (अमीषा पटेल) को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए अपने दुश्मनों को हराया था. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन बच गए है. मूवी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है और इसे लेकर फैंस एक्साइटेड है. इस बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान यानी केआरके ने मूवी को लेकर अपनी राय दी है.
केआरके ने गदर 2 को लेकर दिया बड़ा बयान
अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 से जुड़ी कई खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रही है. अब केआरके ने अपने ट्विटर पर जो लिखा, उसको जानकर आपको हैरानी होगी. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, 80 के दशक की फिल्म #गदर2 के बारे में मेरी गणना इस प्रकार है!
1) अगर अनिल शर्मा एक हिट फिल्म बना सकते हैं, तो वह एसएलबी जैसे बड़े निर्देशक हैं और नहीं.
2) अगर गदर2 हिट हो गई तो लड़कियों जैसा दिखने वाला लड़का उत्कर्ष सुपर स्टार है, जो संभव नहीं है.
3) अगर गदर2 हिट है तो सनी देओल बड़े सुपरस्टार हैं, जो संभव नहीं है.
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1685642728644698112
गदर 2 और ओएमजी 2 की टक्कर
सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 रिलीज होने वाली है. हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान, सनी ने बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में बात की. अभिनेता को याद आया कि कैसे उनके 2001 के गदर: एक प्रेम कथा ने टिकट काउंटरों पर आमिर खान की लगान के साथ प्रतिस्पर्धा की थी. इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं जबकि उनके बीच कोई तुलना ही नहीं है. उन्होंने कहा कि एक अच्छी फिल्म की तुलना दूसरों से नहीं की जानी चाहिए. बता दें कि ओएमजी 2 में अमित रासी द्वारा निर्देशित किया गया है. अक्षय कुमार भगवान शिव से प्रेरित एक किरदार प्ले करते दिखेंगे. इसमें पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, अरुण गोविल भी नजर आएंगे.
सनी देओल की अनिल शर्मा ने की तारीफ
सनी देओल बॉलीवुड के दमदार एक्टर माने जाते है. अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की है और इस बात से गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा सहमत हैं. वह इस बात पर जोर देते हैं कि दक्षिण भारत के ब्लॉकबस्टर सुपरस्टार भी उनकी पीरियड-एक्शन फ्रेंचाइजी में सनी पाजी जैसा जादू और स्क्रीन उपस्थिति नहीं ला सकते. अनिल ने कहा, “मैंने उनसे पूछा, ‘जो बॉलीवुड और साउथ के बड़े-बड़े हीरो हैं, वो ये सीन करते तो कैसा लगता?” जिस पर साक्षात्कारकर्ताओं ने स्वीकार किया, “वो लोग करते तो भी अच्छा लगता लेकिन जैसे सनी सर लग रहे हैं, वैसा कोई नहीं लगता.”
गदर 2 में ये स्टार्स कर रहे काम
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा, मीर सरवर, रोहित चौधरी, गौरव चोपड़ा और रूमी खान प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. जबकि शक्तिमान तलवार ने सीक्वल के लिए कहानी लिखी है, मिथुन ने गदर 2 के लिए गाने बनाए हैं. नजीब खान ने फिल्म के लिए कैमरा तैयार किया है, जबकि अशफाक मकरानी और संजय सांकला संपादन विभाग के प्रमुख हैं.
Also Read: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani में शबाना आजमी को किस करने पर धर्मेंद्र ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रोमांस की कोई…
फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद ही यह चर्चा शुरू हो गयी कि यह फ़िल्म पाकिस्तान को एक बार फिर बुरे प्रतिनिधित्व करेंगी. इस पर सनी देओल कहते हैं कि लोगों के बीच कल भी प्यार था, आज भी है और कल भी रहेगा. ये सियासी खेल हैं, जो नफरत पैदा करता है. ये हमारी फ़िल्म में भी दिखाया गया है. फिल्म की जो दूसरी अभिनेत्री हैं , उन्हें पाकिस्तान का ही दिखाया गया है. अच्छे – बुरे लोग हर जगह हैं. वैसे भी हम एक ही मिट्टी के हैं.