महिला सशक्तिकरण पर आयोजित जी20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण विकास को गति देता है और शिक्षा तक उनकी पहुंच वैश्विक प्रगति आगे बढ़ाती है. पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं का नेतृत्व समावेशी विकास को बढ़ावा देता है और उनकी आवाज सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि अगर आप महिलाओं का विकास करना चाहते हैं, तो आपको उनके नेतृत्व में ही विकास करना होगा.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महिला सशक्तिकरण की आदर्श उदाहरण हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वे एक साधारण आदिवासी पृष्ठभूमि से आती हैं, लेकिन अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करती हैं और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्य करती हैं.
Addressing the G20 Ministerial Conference on Women Empowerment. @g20org https://t.co/mR5omtFHZf
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में संविधान द्वारा महिलाओं को समान अधिकार दिये गये हैं. उन्हें वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार पुरुषों के बराबर प्राप्त है. हमारे देश में ग्रामीण इलाकों में जो शासन व्यवस्था कायम है वहां महिलाओं का प्रतिनिधित्व 46 प्रतिशत है. सेल्प हेल्प ग्रुप की महिलाएं भी महिला सशक्तिकरण का आदर्श उदाहरण है.
Also Read: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में फांसी लगाकर की आत्महत्या, इन फिल्मों की वजह से हुए थे पॉपुलर
देश में महिलासशक्तिकरण की स्थिति की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे देश में पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं उच्च शिक्षा में दाखिला ले रही हैं. भारत में हमारे पास नागरिक उड्डयन में महिला पायलटों का प्रतिशत सबसे अधिक है और भारतीय वायु सेना में महिला पायलट अब लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं. महिला अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है.