22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में नये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को लेकर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप, सीएम से मिलकर विधायक जतायेंगे विरोध

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जो कि धनबाद के प्रभारी मंत्री भी हैं ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसको बचाने की कोशिश की जायेगी. हेमंत सरकार जल्द से जल्द कमियों को दूर कराये ताकि यहां का उपकरण दूसरे जगह नहीं जाए. राज्य सरकार अपनी भूमिका अदा करें.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद परिसर में बने नये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के खुलने से पहले ही ग्रहण लग गया है. इस अस्पताल के लिए मंगायी गयी महंगी मशीनों को दूसरे जगह ले जाने की कवायद तेज हो गयी है. 167 करोड़ रुपये की लागत से बने अस्पताल भवन परिसर खंडहर में तब्दील हो सकता है. यहां के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली नहीं हो पा रही है. करोड़ों के संयंत्र खराब होने लगे हैं.

प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद जन प्रतिनिधि हुए रेस

मंगलवार को प्रभात खबर में छपी खबर ‘धनबाद में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का सपना टूटा’ के बाद यहां खलबली मच गयी है. दूसरी तरफ, जन प्रतिनिधियों ने इसको बचाने के लिए पहल तेज करने की बात कही है.

धनबाद व आसपास के क्षेत्रों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण में अपनी सार्थक और सकारात्मक भूमिका अदा करते हुए निर्माण कराया. अस्पताल के लिए जो आधुनिक उपकरण चाहिए वह भी भेजा, लेकिन, हेमंत सोरेन सरकार का स्वास्थ्य सेवाओं पर भी कोई ध्यान नहीं है. इसके लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए जो राज्य सरकार को कार्य करने थे उसे पूरा नहीं कर पाया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जो कि धनबाद के प्रभारी मंत्री भी हैं ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसको बचाने की कोशिश की जायेगी. हेमंत सरकार जल्द से जल्द कमियों को दूर कराये ताकि यहां का उपकरण दूसरे जगह नहीं जाए. राज्य सरकार अपनी भूमिका अदा करें.

-पशुपतिनाथ सिंह, सांसद

धनबाद के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है. यह हेमंत सरकार की सरासर विफलता है. सरकार को यहां के लोगों के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है. विकास का दावा खोखला है. यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं चरमरायी हुई है. बुधवार को मुख्यमंत्री से मिलेंगे. धनबाद के हित में इस अस्पताल को बचाने के लिए राज्य सरकार से अपील करेंगे. राज्य सरकार को चाहिए कि केंद्र सरकार से बात करे. जनहित में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली कर इसे चालू कराये. इसको चलाने के लिए वैकल्पिक उपाय पर भी विचार होना चाहिए.

-राज सिन्हा, विधायक, धनबाद

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बन कर तैयार हो चुका है और करोड़ों का सामान भी आ चुका था. अब इसका सामान दूसरे राज्य के अस्पताल में जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. धनबाद में चालू होने से झारखंड की जनता को लाभ मिलता. सरकार फैसले पर फिर से विचार करे.

-मथुरा प्रसाद महतो, विधायक टुंडी

Also Read: धनबाद : जमीन, वाशरी और सोलर पावर में सर्वाधिक पूंजीगत व्यय करेगा बीसीसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें