11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण में बालू माफिया का थाने पर हमला, थाने की गाड़ी क्षतिग्रस्त, दो पुलिसकर्मी जख्मी

बिहार में बालू माफिया बेलगाम हो गये हैं. ताजा उदाहरण सारण में देखने को मिला है. यहां बालू माफिया ने थाने पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. वही पुलिस की जीप को भी क्षतिग्रस्त किया है.

छपरा. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने अपने पुलिस अधिकारियों से अपराधियों को दौड़ाने की बात कहते है पर अपराधी ही उनकी पुलिस को दौड़ा रही है और हमले कर रही है. बिहार में बालू माफिया बेलगाम हो गये हैं. ताजा उदाहरण सारण में देखने को मिला है. यहां बालू माफिया ने थाने पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. वही पुलिस की जीप को भी क्षतिग्रस्त किया है.

बालू माफिया का जब्त हुआ था ट्रक

बताया जाता है कि पुलिस ने बालू माफिया के ट्रक को जब्त किया था जिसे ले जाने की कोशिश की गयी. परसा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात अवैध बालू लदे ट्रक को पकड़कर थाने लाई थी. इस बात की भनक बालू माफियाओं को लग गयी. जिसके बाद ट्रक को ले जाने पहुंचे बालू माफिया ने थाने पर हमला बोल दिया. इस हमले में कई पुलिसवाले घायल हो गये है. बालू माफिया ने पुलिस पेट्रोलिंग कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में 2 महिला और 3 पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में 28 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वही ट्रक मालिक के ऊपर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बालू लदे ट्रक को छुड़ाने को लेकर तू-तू मैं-मैं हुआ और पुलिस ने जब ट्रक नहीं छोड़ा तब बालू माफिया से जुड़े लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

Also Read: दारू पीकर रोज मम्मी को मारता था, वैशाली में बाप की हत्या करनेवाले बेटे ने कहा- अब और नहीं देख सकता था

वाहन चेकिंग के दौरान शुरू हुई झड़प

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय परसा पुलिस तथा सीओ अखिलेश चौधरी ने चेकिंग के दौरान परसा-मकेर मुख्य मार्ग पीआर पोखरपुर पेट्रोल पंप के समीप से एक बालू लदे ट्रक को पकड़ा. वाहन कागजात जांच के दौरान कुछ ही देर बाद चालक ने पुलिस को चकमा देकर गाड़ी लेकर भाग निकलने की कोशिश की. गाड़ी का पीछा करने निकली स्थानीय पुलिस ने मिर्जापुर के समीप से गाड़ी को बरामद के बाद पुलिस और ग्रामीण के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. झड़प के दौरान पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी तथा पुलिस को किसी तरह जान बचा कर भागना पड़ा. उसके बाद अन्य थाना से पुलिस को बुलाकर चली कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: राजद संसद में उठायेगा जाति गणना की मांग, बोले लालू यादव- हर जाति में गरीबी है, अब होगा सबका विकास

लोगों ने किया पुलिस पर जानलेवा हमला

पुलिस द्वारा जांच के दौरान पकड़े गये ट्रक को लेकर भागने व पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में 27 लोगो को नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी कर दी गयी है. गिरफ्तार किये गये लोगों में मिर्जापुर निवासी विशाल कुमार, हरेंद्र साह, मिथिलेश साह, सुनील साह की पत्नी उषा देवी व पुत्री रिशा कुमारी शामिल है. इन सभी को जेल भेज दिया गया. पथराव के दौरान एक एएसआइ अरुण कुमार तथा एक बीएमपी जवान को भी आंशिक चोट लगी है.

बालू लदे चार वाहन जब्त

इधर सारण जिले के मकेर में खान निरीक्षण सह मकेर सीओ चंद्रशेखर कुमार व पुलिस ने लाल बालू ओवर लोड ट्रक की जांच करते हुए छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 मकेर बाइपास के गौरी टोले के समीप से दो ट्रक व दो ट्रैक्टर को रोका. जिस पर पुलिस को देख दोनो ट्रक चालक व ट्रैक्टर चालक वाहन छोड फरार हो गये. पुलिस ने चारो वाहन को जप्त कर खान निरीक्षक ने मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें