15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourist Destinations: झारखण्ड का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल है नेतरहाट, इस सीजन में करें इसे एक्सप्लोर

Jharkhand Tourist Destinations, Beautiful Places Near Netarhat that You Must Visit : नेतरहाट पर्यटन स्थल को छोटा नागपुर की रानी की संज्ञा भी दी गई हैं. नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिले में स्थित हैं. झारखंड जब भी आएं तो नेतरहाट जरूर घूमनें जाएं, यहां जानें नेतरहाट के टूरिस्ट स्पॉट

Jharkhand Tourist Destinations, Beautiful Places Near Netarhat that You Must Visit : झारखंड का प्राकृतिक स्थान नेतरहाट पर्यटन अपनी सुंदरता और आकर्षित कर देने वाले सनराइज और सनसेट पॉइंट के लिए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं. नेतरहाट पर्यटन स्थल को छोटा नागपुर की रानी की संज्ञा भी दी गई हैं. नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिले में स्थित हैं. झारखंड जब भी आएं तो नेतरहाट जरूर घूमनें जाएं, यहां जानें नेतरहाट के टूरिस्ट स्पॉट

Also Read: Best Theme Based Restaurants in Ranchi:थीम बेस्ड रेस्टोरेंट का मजा रांची में लेना चाहते हैं तो यहां करें विजिट

नेतरहाट : छोटा नागपुर की रानी

झारखंड की धरा पर प्रकृति की सबसे खुबसूरत भेंट नेतरहाट है . जिसे छोटानागपुर की रानी के नाम से भी जाना जाता है  और हिल स्टेशन ऑफ झाप के नाम से भी जाना जाता है . इस हिल स्टेशन के मनोहारी दृश्य यहां की सूर्योदय एवं सूर्यास्त का नज़ारा है .  

नेतरहाट और उसके आसपास घूमने की जगहें

सुंदर सूर्योदय और सूर्यास्त इस जगह को अपनी गर्मी और चमक से जीवंत बना देते हैं. ऐसा लगता है जैसे पूरी जगह एक उज्ज्वल, गर्म और आरामदायक कंबल में नहाया हुआ है. गंतव्य के पास देने के लिए बहुत कुछ है. यहां, हम आपके लिए नेतरहाट और उसके आसपास के कुछ प्रमुख आकर्षणों की एक अच्छी तरह से बनाई गई सूची लेकर आए हैं.

1. बेतला राष्ट्रीय उद्यान

यदि आप एक प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको बेतला राष्ट्रीय उद्यान घूमने के लिए काफी अद्भुत जगह मिलेगी, खासकर अपने बच्चों के साथ. यह राष्ट्रीय उद्यान आकर्षक पलामू जिले के पहाड़ी इलाके में स्थित है. बेतला राष्ट्रीय उद्यान वनस्पतियों और जीवों की विविध प्रजातियों का घर है, जिन्हें आप पार्क में एक साहसिक सफारी पर देख सकते हैं.  

2. ऊपरी घाघरी जलप्रपात

ये झरने देखने में बेहद सुखद हैं और नेतरहाट से 4 किमी दूर स्थित हैं. विशाल और बादलों से भरा आकाश इस पूरे मामले को काफी रोचक बना देता है. अपने सामने गिरती पानी की तेज धाराओं का अनुभव करने के लिए देश भर से लोग यहां पहुंचते हैं. इस स्थान के चारों ओर जो दिव्य वातावरण है और इस जादुई दृश्य को देखकर जो आनंद महसूस होता है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है.

3. मैगनोलिया प्वाइंट

अपने प्रियजनों के साथ घूमने के लिए मैगनोलिया पॉइंट सबसे दिलचस्प जगहों में से एक है. शाम को लगभग छह बजे, पर्यटक अपने दिन के काम को लपेटते हुए सूर्य को आकाश से विदा होते हुए देख सकते हैं. अब वह पल आपकी आंखों और यादों में हमेशा के लिए कैद हो गया है.

4. सदनी जलप्रपात

सदनी फॉल्स घूमने के लिए काफी दिलचस्प जगह है. यह नेतरहाट के क्षेत्र से लगभग 35 किमी दूर स्थित है. यहां एक आश्चर्यजनक बात यह है कि यह झरना एक सांप के आकार में है जो बेहद दिलचस्प है.

5. कोयल व्यू पॉइंट

कोयल व्यू पॉइंट नेतरहाट से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित है. यदि आप इस स्थान पर जाते हैं तो आपको कोयल नदी के स्पष्ट और मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य देखने को मिलेंगे.

6. नेतरहाट हिल्स

अपने प्रियजनों के साथ घूमने के लिए नेतरहाट हिल्स काफी अद्भुत जगह है. पहाड़ियों के आसपास स्थित घने जंगल इस जगह के हरे-भरे प्राकृतिक दृश्य पेश करते हैं.

7. सनराइज प्वाइंट

अगर आप टाइम-लैप्स को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं, तो सनराइज पॉइंट वह जगह है जहां आप ऐसा कर सकते हैं. क्षितिज पर सूर्य के शानदार उदय को पकड़ने के लिए जल्दी जाएं.

नेतरहाट पहुंचने के मार्ग

नेतरहाट के लिए रांची से बस , टैक्सी से जाया जा सकता है .पर्यटक इस प्राकृतिक पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए अपने निजी वाहन का भी प्रयोग करते हैं . जो भी पर्यटक सड़क मार्ग से  जाना चाहते हैं उन्हें झारखंड की वन अभ्यारण्य की असली खुबसूरती नज़र देखने का अनुभव होगा . सड़को के दोनों ओर हरे भरे पेड़ मन को धीमे धीमे अपनी ओर आकर्षित करते हैं .रांची से लोहरदगा होते हुए लगभग 102 किमी पर स्थित घाघरा चौक से दाहिनी तरफ से नेतरहाट की दूरी लगभग 55 किमी है . रास्ते में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र की बस्तियों का नज़ारा भी मनमोहक लगता है .

ठहरने की व्यवस्था

झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा नेतरहाट रिजॉर्ट प्रभात विहार होटल का निर्माण किया गया है. यहां ठहरने एवं खाने का उत्तम प्रबंध है . प्रभात विहार होटल से करीबन 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेतरहाट डैम से संपूर्ण नेतरहाट का पानी सप्लाई किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें