वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के बिरला और राजाराम मोहन राय छात्रावास के छात्रों के बीच बुधवार की देर रात मारपीट हो गई. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र नहीं माने और उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी. तनाव की स्थिति को देखते हुए कैंपस में रातभर पुलिस अलर्ट पर रही.
दरअसल, राजाराम मोहन छात्रावास के एक छात्र को बुधवार की रात बिरला-सी के छात्रों ने पिटाई कर दिया. मारपीट की घटना के कुछ ही देर के बाद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे. कुछ देर छात्र समझ कर वापस अपने छात्रावास लौट गए. लेकिन कुछ देर बाद दोनों छात्रावासों के छात्रों में गाली गलौज शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे. छात्र छात्रावास की छतों से एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे हैं. मौके पर पुलिस बल तैनात है.
वहीं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स (बीवोक) की पढ़ाई शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए बंद किए जाने से नाराज होकर प्रदर्शन करने वाले 13 छात्रों के खिलाफ बुधवार को बलवा सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया. लंका थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई बीएचयू के सहायक सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार की तहरीर पर की है.
विजय कुमार के मुताबिक कला संकाय के बीवोक के छात्रों ने 29 जुलाई को कुलपति आवास के सामने धरना दिया था. इसके बाद बीएचयू के मुख्य द्वार पर धरना देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इससे आवागमन बाधित हो गया. समझाने के बाद भी छात्र नहीं माने. बाद में पुलिस-प्रशासन के सहयोग से उन्हें मुख्य द्वार से बलपूर्वक हटाया गया. छात्रों का कृत्य अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. धरने के कारण मुख्य द्वार से चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा है.
लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मीतरंजन, सूरज मौर्या, शिवांश सिंह, कुशल दूबे, प्रत्यूष शुक्ला, हर्ष वर्मा, मृदुल केशरी, प्रयत्न राय, प्रतीक कुमार मिश्रा, कौशिक गुप्ता, अनुज कुमार मौर्या, अमन राज पांडेय और नीलेश कांत का नामजद किया गया है.
बीएचयू प्रशासन के अनुसार, परिसर स्थित मधुबन पार्क को धरना स्थल बनाया गया है. इस संबंध में छह जनवरी 2020 को सूचना सार्वजनिक की गई थी. जानकारी के बाद भी छात्रों ने मुख्य द्वार पर धरना देकर आवागमन बाधित किया. इससे छात्रों , शिक्षक व कर्मचारियों को परेशानी हुई है.