16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: ‘ये खिलाड़ी नहीं खेला तो भारत हार जाएगा वर्ल्ड कप’, पूर्व दिग्गज ने दी टीम इंडिया को चेतावनी

Mohammad Kaif on Jasprit Bumrah: भारत में इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि अगर ये खिलाड़ी नहीं खेला तो हम वर्ल्ड कप हार सकते हैं.

Mohammed Kaif, ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है. क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं वर्ल्ड कप से पहले भारत के सामने कई खिलाड़ियों के फिटनेस पर सवाल बना हुआ है, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है. लंबे समय तक एनसीए में ट्रेनिंग के बाद यॉर्कर किंग आयरलैंड दौरे पर टीम के लिए खेलेंगे. उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है. एशिया कप से पहले आयोजित इस सीरीज में उनकी फिटनेस और वापसी पर सभी की निगाहें होंगी. इस बीच भारतीय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. कैफ का कहना है कि अगर बुमराह वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे तो भारत हार सकता है.

टीम इंडिया ने लंबे समय तक बुमराह को किया मिस

रोहित शर्मा ने पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस की थी. 10 महीने से क्रिकेट से दूर बुमराह की अनुपस्थिति में, भारत आईसीसी इवेंट में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. हालांकि, अब टीम इंडिया को बुमराह की वापसी से विश्व कप की दावेदारी में बड़ा बढ़ावा मिला है. इसी पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि केवल एक बार फिर से फिट होने वाला बुमराह ही भारत को विश्व कप में खिताब का मजबूत दावेदार बना सकता है.

बुमराह का टीम में होना बेहद जरूरी : कैफ

मोहम्मद कैफ ने ‘पिचसाइ-माइ लाफ इन इंडियन क्रिकेट’ बुक के लॉन्च के इतर कहा, ‘यह उन खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा जो चोटिल हैं. मुझे लगता है कि अगर बुमराह पूरी तरह से फिट होकर वापस आते हैं तो वह अहम साबित होंगे. वह कितने फिट हैं यह हमें एशिया कप में पता चलेगा. वह अभी आयरलैंड जा रहे हैं. इसलिए, मैं उनकी गेंदबाजी देखने जा रहा हूं. अगर बुमराह पूरी तरह से फिट हैं तो भारत घरेलू मैदान पर एक मजबूत टीम होगी. भारत को विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट बुमराह चाहिए.’

‘अगर बुमराह नहीं खेलेंगे तो हम हार सकते हैं’

कैफ ने ये भी कहा है कि कप्तान रोहित शर्मा के लिए समस्या कम नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ’50 ओवर एक अलग प्रारूप है. ऑस्ट्रेलिया में यह एक टी20 प्रारूप था, जहां हम वर्ल्ड कप खेले और भारत पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेलता है. वे आईसीसी आयोजनों में हमेशा अच्छा खेलते हैं, पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा है. फिलहाल भारत कागजों पर सबसे मजबूत नहीं दिख रहा है, क्योंकि उसे प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही है. हमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत की कमी खल रही है. सबसे बड़ा फैक्टर हैं बुमराह. अगर वह वापसी नहीं करते हैं तो भारत को और मेहनत करनी होगी. हमारे पास अभी भी बुमराह का बैकअप नहीं है. अगर बुमराह नहीं खेलेंगे तो हम हार सकते हैं. विश्व कप से पहले हमारे सामने समस्याएं होंगी.’

संजू सैमसन को विश्व कप टीम में मिलनी चाहिए जगह

वहीं मोहम्मद कैफ का कहना है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को विश्व कप 2023 के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए. उनका मानना है कि सैमसन के मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने का कौशल है. वे भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. इंडिया टुडे पर छपी खबर के मुताबिक कैफ ने कहा, ‘मैं सैमसन के प्रदर्शन से प्रभावित हुआ हूं. उन्होंने चौथे या पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए अहम पारी खेली है. किशन या अक्षर पटेल को मिडिल ऑर्डर में भेजने का आइडिया अच्छा है. एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है तो लेफ्ट आर्म और लेग स्पिन को खेल सके और सैमसन यह कर सकते हैं.’

गौरतलब है कि संजू सैमसन को अभी तक ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने 13 वनडे मुकाबलों में भारत के लिए 390 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं. सैमसन ने 17 टी20 मैचों में 301 रन बनाए हैं. सैमसन वनडे में भारत के लिए नंबर तीन, चार, पांच और छह पर बैटिंग कर चुके हैं. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में पहली बार नंबर 4 पर बैटिंग करने आए और इस दौरान अर्धशतक लगाया.

Also Read: IND vs WI 1st T20: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच आज, जानें कब-कहां देखें लाइव और संभावित प्लेइंग 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें