14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में चार सितंबर को सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी लॉन्च करेगी Volvo, जानें इसकी खासियत

वोल्वो सी40 रिचार्ज कंपनी की एक अन्य एक्सC40 रिचार्ज की कैटेगरी में शामिल हो गई है, जो देश में पहले से ही बेची जा रही है. पहली कूपे रूफलाइन के साथ खुद को अलग करती है, जो इसे रेक्ड विंडस्क्रीन और नए सिरे से काम किए गए एलईडी टेललाइट्स के साथ अलग करता है.

नई दिल्ली : वोल्वो ऑटो इंडिया ने पुष्टि की है कि वह चार सितंबर 2023 को सी40 रिचार्ज कूपे-एसयूवी को लॉन्च करेगी. इस लक्जरी एसयूवी को इस साल की शुरुआत में भारत में प्रदर्शित किया गया था. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वोल्वा सी40 रिचार्ज कूपे एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. बताया यह भी जा रहा है कि इस नई एसयूवी को लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद सितंबर में ही डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है. भारत के कार बाजार में पेश होने वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की कई खूबियां बताई जा रही हैं. इसके इंजन को मजबूत और बॉडी को स्टाइलिश बनाया गया है. आइए, जानते हैं कि इस गाड़ी में कितनी खूबियां हैं.

वोल्वो सी40 रिचार्ज कंपनी की एक अन्य एक्सC40 रिचार्ज की कैटेगरी में शामिल हो गई है, जो देश में पहले से ही बेची जा रही है. पहली कूपे रूफलाइन के साथ खुद को अलग करती है, जो इसे रेक्ड विंडस्क्रीन और नए सिरे से काम किए गए एलईडी टेललाइट्स के साथ अलग करता है. इसके अलावा, टेलगेट को भी फिर से डिजाइन किया गया है, जबकि टेललाइट्स नई रिवर्स लाइट्स के साथ रैपराउंड इफेक्ट के साथ पतली और चौड़ी हैं.

स्टाइल

सी40 रिचार्ज की फ्रंट स्टाइलिंग एक्ससी40 रिचार्ज के जैसा ही है. फिर भी सी40 अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होती दिखाई देती है. खासकर, जब इसे कंपनी के प्रोफाइल में देखा जाता है. कूपे एसयूवी नई पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स पाने वाली वोल्वो की पहली पेशकश होगी. यह मॉडल डुअल-टोन फिनिश के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील पर चलता है.

इंटीरियर

नई वोल्वो सी40 रिचार्ज 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्लिम, वर्टिकली-स्टैक्ड एसी वेंट, लकड़ी के इन्सर्ट के साथ एक ब्लैक फिनिश केबिन और प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक्ससी40 रिचार्ज की तरह ही है. वोल्वो अपनी कारों में एंड्रॉइड-आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम का ऑप्शन चुनती है और इसे सी40 रिचार्ज में भी लगाया गया है. यूनिट के लिए आपको किसी भी एंड्रॉइड डिवाइस की तरह अपनी गूगल आईडी से साइन इन करना होगा, जो गूगल मैप्स और असिस्टेंट जैसी सुविधाओं तक सीधी पहुंच प्रदान करता है. इसके साथ ही, कार के सिस्टम पर प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने की क्षमता भी प्रदान करता है. इसमें एक ई-सिम भी लगा हुआ है.

खासियत

सी40 रिचार्ज की अन्य विशेषताओं में ड्राइविंग क्षमता के साथ सेंसर-आधारित एडीएएस तकनीक, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 360-डिग्री कैमरा, ड्राइवर के लिए मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल हैं. कूपे बॉडी स्टाइल में सामान रखने की जगह 413 लीटर है, जबकि एक्ससी40 रिचार्ज में यह 452 लीटर की है. इसके अतिरिक्त, आपको फ्रंट में 31-लीटर फ्रंक स्टोरेज स्पेस मिलता है.

पावरट्रेन

पावरट्रेन के मोर्चे पर वोल्वो सी40 रिचार्ज दो मोटरों के साथ आएगी. इसके प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर लगी होगी, जो 402 बीएचपी और 660 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. यह 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, जो कि इसके एसयूवी की स्पीड से 0.2 सेकंड तेज है. कूपे एसयूवी को केवल 27 मिनट में 0-100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इसके लिए आपको इसे 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर में प्लग होगा.

बैटरी

सी40 रिचार्ज ब्रांड के सीएमए (कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित है और नई पीढ़ी के बैटरी पैक से बिजली लेता है. 78 kWh यूनिट एक बार चार्ज करने पर 530 किमी (WLTP राउंड) की रेंज प्रदान करती है, जो कि एक्ससी40 रिचार्ज पर 418 किमी की रेंज से काफी अधिक है. इसमें अभी भी पुरानी बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है.

Also Read: PHOTO : क्रेटा -सेल्टॉस को बड़ी टक्कर देगी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, पांच प्वाइंट में पढ़ें हाईलाइट्स

मुकाबला

वोल्वो सीC40 रिचार्ज आगमन पर किआ ईवी6, हुंडई आयोनिक5 और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी से मुकाबला होगा. इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी के लिए कीमतें 60 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. इसकी अनूठी बॉडी स्टाइल इसे सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त दिलाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें