पटना के गाय घाट तक 15 अगस्त को जेपी गंगा पथ चालू हो जायेगा. गाय घाट तक जेपी गंगा पथ का फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है. जेपी गंगा पथ पर गाय घाट के पास चढ़ने व उतरने के लिए रैंप तैयार हो गया है.
एप्रोच रोड में जमीन की समस्या
फिलहाल उतरने वाले रैंप से ही लोग चढ़ने का काम करेंगे. जेपी गंगा पथ पर चढ़ने के लिए बन रहे एप्रोच रोड में जमीन की समस्या हो रही है.सूत्र ने बताया कि जेपी गंगा पथ का गाय घाट तक पिचिंग का काम पूरा हो गया है. जेपी गंगा पथ की रेलिंग को फिनिश किया जा रहा है.
पिचिंग काम पूरा हो गया
जेपी गंगा पथ से उतरनेवाले एप्रोच रोड में भी पिचिंग काम पूरा हो गया है.निर्माण का काम संपन्न होने पर अब फाइनल टच दिया जा रहा है.
चालू होने पर मिलेगी राहत
जेपी गंगा पथ में गाय घाट तक चालू होने से दीघा से गाय घाट तक आने-जाने में लोगों को सुविधा होगी. दीघा से गाय घाट तक 12.5 किलोमीटर की दूरी 20 से 25 मिनट में तय कर लेंगे. गांधी मैदान से गाय घाट आने-जाने में अशोक राजपथ में एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.
चढ़नेवाले एप्रोच रोड के निर्माण में देरी
जानकारों के अनुसार जेपी गंगा पथ पर गाय घाट के समीप चढ़ने के लिए कनेक्टिविटी रोड तैयार हो रहा है. एप्रोच रोड के निर्माण में जमीन की बाधा होने से निर्माण में देरी हो रही है. जेपी गंगा पथ के चालू होने पर गाय घाट के समीप उतरने के लिए बनाये गये एप्रोच रोड से ही लोग चढ़ने व उतरने का काम करेंगे.