20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर फ्रॉड के पैसे से सामान मंगा कर बेचने वाले दो गिरफ्तार, कोलकाता में बैठकर गिरोह का सरगना करता है काम

स्मार्ट फाेन दुकान के संचालक मो अमन ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस गिरोह का सरगना इमरान शेख कोलकाता से बैठकर गिरोह संचालित करता है

साइबर फ्रॉड के पैसे से ऑनलाइन एलइडी टीवी, आइफाेन और मोबाइल मंगा कर विभिन्न दुकानों में बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को लोअर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में देवघर के पालजोरी थाना क्षेत्र निवासी बशीर अंसारी (25), शमीम अंसारी (24) शामिल हैं. इनके पास से तीन एलइडी टीवी, दो वीवो कंपनी का मोबाइल व एक आइफाेन-14, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड व नगद सात हजार रुपये बरामद किये गये हैं.

इस संबंध में स्मार्ट फाेन दुकान के संचालक मो अमन ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस गिरोह का सरगना इमरान शेख कोलकाता से बैठकर गिरोह संचालित करता है. गिरोह में सरगना सहित चार अन्य लोगों का नाम लोअर बाजार पुलिस को मिला है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है.

दिल्ली के व्यक्ति के एकाउंट से किया था साइबर फ्रॉड :

दिल्ली के व्यक्ति के एकाउंट से इस गिरोह ने साइबर फ्रॉड किया था. उसी एकाउंट नंबर से फर्जी पता के आधार पर गिरोह के सदस्यों ने मोबाइल फोन मंगाया था. वह मोबाइल फोन सुधा कॉम्प्लेक्स स्थित अमन की मोबाइल दुकान में उक्त आरोपियों ने बेचा था. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को उस एकाउंट नंबर से खरीदे गये मोबाइल फोन के आइएमइआइ नंबर के संबंध में जानकारी मिली.

उस मोबाइल पर दिल्ली पुलिस ने फोन किया. मोबाइल मो अमन के पास था. उसे दिल्ली पुलिस ने बताया कि वह फोन साइबर फ्रॉड के पैसे से खरीदा गया है. यदि दोबारा आरोपी आये, तो उन्हें पकड़ कर स्थानीय थाना के सुुपुर्द कर दें. बुधवार की रात उक्त आरोपी अमन की दुकान पर दो वीवो कंपनी का मोबाइल तथा एक आइफोन बेचने के लिए पहुंचे, तो अमन सहित सुधा कॉम्प्लेक्स के अन्य दुकानदारों ने बसीर व शमीम अंसारी काे पकड़ लिया और लोअर बाजार पुलिस काे सौंप दिया. लोअर बाजार पुलिस ने दोनों आरोपियों गुरुवार को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें