SSC JE recruitment 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1324 पदों को भरा जायेगा. आप अगर ग्रुप-बी नॉन गैजेटेड श्रेणी के तहत आनेवाले इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास 16 अगस्त, 2023 तक का समय है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन इस भर्ती अभियान के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न संगठनों एवं कार्यालयों में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) के पदों पर बहाली करेगा. आप अगर इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, तो आगे पढ़ें पात्रता व रिक्तियों से संबंधित अन्य जानकारियों के बारे में…
कुल पद 1324
बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन
जेई (सी) केवल पुरुषों के लिए 431
जेई (ईएंडएम) 55
सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट
जेई (सी) 421
जेई (ई) 124
केंद्रीय जल आयोग
जेई (सी) 188
जेई (एम) 23
फरक्का बैराज परियोजना
जेई (सी) 15
जेई (एम) 6
सैन्य इंजीनियर सेवाएं
जेई (सी) 29
जेई (ईएंडएम) 18
बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
(अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स)
जेई (सी) 7
जेई (एम) 1
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन
जेई (सी) 4
जेई (ई) 1
जेई (एम) 1
पद से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीटेक डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों के लिए दो साल का कार्यानुभव भी मांगा गया है. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष व अन्य सभी डिपार्टमेंट एवं कार्यालय में जेई पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है.
जेई पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 शामिल होंगे. दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों पर आधारित होंगे. सिलेबस के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2023 की रात 11 बजे तक.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/NOTICE_JE_2023_26072023.pdf
Also Read: CBSE 10th Compartment Result 2023 Live: 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट आज जारी होने की संभावना, लेटेस्ट अपडेट
Also Read: कैट-2023 के साथ बढ़ें मैनेजमेंट करियर में आगे
Also Read: NEET PG काउंसलिंग 2023 शेड्यूल रिवाइज्ड, विकल्प भरने की तारीख 4 अगस्त तक बढ़ी