मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए राहुल की सजा पर रोक लगा दी है. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सेशंस कोर्ट में अपील लंबित रहने तक राहुल की दोषसिद्धि पर रोक लगा रहे हैं. इधर, एपेक्स कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है. गौरतलब है कि मोदी सरनेम मामले में गुजरात की सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उन्हें संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया था. इससे पहले बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ उनकी टिप्पणी रप आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था.
Video: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सजा पर रोक, लड़ सकेंगे 2024 का चुनाव
मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए राहुल की सजा पर रोक लगा दी है. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सेशंस कोर्ट में अपील लंबित रहने तक राहुल की दोषसिद्धि पर रोक लगा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement