Pallavi Patel News: लखनऊ, लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के साथ-साथ नेता भी अपनी सियासी नैय्या पार लगाने के लिए किनारा ढूंढ रहे हैं. यूपी में नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है. चर्चाएं जोरों पर थीं कि यूपी में सपा की सहयोगी रही अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल बीजेपी के साथ जा सकती है. इन चर्चाओं को पल्लवी पटेल ने सिरे से खारिज करते हुए विराम लगा दिया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि डूबते जहाज की सवारी कौन करता है. मैं जहां हूं खुश हूं. सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि कही जाने का सवाल ही नहीं उठता है. निजी चैनल से बात करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि इतने निचले स्तर की सवारी नहीं करती हूं. इस दौरान पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी से अपने गठबंधन को लेकर भी बात की उन्होंने कहा कि हम 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में आए थे, तब से लेकर अभी तक हमारे रिश्ते मुद्दों के आधार पर और व्यक्तिगत तौर पर बहुत मधुर हैं. पल्लवी पटेल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हराकर सिराथू से सपा विधायक बनी हैं.
Advertisement
Pallavi Patel News: बीजेपी में जाने की चर्चाओं पर ये क्या बोल गईं सपा विधायक पल्लवी पटेल
Pallavi Patel News: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के साथ-साथ नेता भी अपनी सियासी नैय्या पार लगाने के लिए किनारा ढूंढ रहे हैं. यूपी में नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement