काजोल बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस मानी जाती हैं. काजोल ने एक से बढ़कर एक मूवीज दी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही है.
काजोल ने बॉलीवुड में फिल्म बेखुदी से कदम रखा था. हालांकि उन्हें पहचान फिल्म बाजीगर से मिली, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान थे. उन्होंने डीडीएलजे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम सहित कई अन्य बेहतरीन मूवीज में काम किया है.
90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक काजोल ने कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. 16 साल की उम्र में उन्हें राहुल रवैल की फिल्म ‘बेखुदी’ में काम करने का मौका मिला जिसके कारण उनकी स्कूली शिक्षा भी छूट गई. हालांकि उसने सोचा था कि वह बाद में फिर से स्कूल जाएगी, लेकिन उसे एक के बाद एक फिल्में मिलती गई और फिर वह कभी स्कूल वापस नहीं जा सकी.
काजोल ने अपने करियर में खूब सफलता हासिल की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2021 तक एक्ट्रेस के पास 180 करोड़ रुपये की जायदाद की मालकिन हैं. हालांकि लेटेस्ट डेटा अभी तक सामने नहीं आया है.
हाल ही में काजोल ने ओटीटी पर वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ से डेब्यू किया था. इस सीरीज में काजोल एक वकील की भूमिका में नजर आई है. इसमें काजोल के अलावा में जिशू सेनगुप्ता, अली खान, शीबा चड्ढा, कुब्रा सेत है. आठ एपिसोड का ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
काजोल अभिनेता-निर्देशक-निर्माता शोभना समर्थ की पोती, 1930 के दशक की अभिनेत्री और गायिका रतन बाई की परपोती और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी और अनुभवी कलाकार तनुजा की बेटी हैं. वह रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी की चचेरी बहन भी हैं.
काजोल फिल्म गुप्त में नकारात्मक भूमिका के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला हैं. काजोल को 2011 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा वो कई अन्य अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है.