25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान को मिले रंगदारी का पैसे जमीन में निवश करता था दानिश

वासेपुर निवासी पूछताछ में डिंपी ने पुलिस के सामने कई खुलासे किये हैं. उसने बताया कि वह प्रिंस खान के लिए काम करता है. रंगदारी के पैसे जमीन कारोबार में निवेश करता है. उससे होने वाली कमाई से हथियार खरीदता था. डिंपी पर बैंक मोड़ थाना में नन्हें खान हत्याकांड समेत तीन मामले दर्ज हैं.

एटीएस की धनबाद में इंट्री होते ही प्रिंस खान के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी है. अभी हाल के दिनों में एटीएस की लगातार कार्रवाई से पांच अपराधी पुलिस के हाथ लगे. इन्हें जेल भेज दिया गया है. इसी क्रम में गुरुवार को एटीएस और धनबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में डिंपी उर्फ दानिश मल्लिक व तनवीर तस्लीम उर्फ किशन खान को गिरफ्तार किया गया. बैंक मोड़ पुलिस ने डिंपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया. वहीं किशन खान से पूछताछ जारी है. वासेपुर निवासी पूछताछ में डिंपी ने पुलिस के सामने कई खुलासे किये हैं. उसने बताया कि वह प्रिंस खान के लिए काम करता है. वह रंगदारी के पैसे जमीन कारोबार में निवेश करता है. उससे होने वाली कमाई से हथियार खरीदता था. डिंपी पर बैंक मोड़ थाना में नन्हें खान हत्याकांड समेत तीन मामले दर्ज हैं.

प्रिंस के लिए रंगदारी का पैसा वसूलता है किशन खान

एटीएस ने गुरुवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह से गौ तस्कर तनवीर तस्लीम उर्फ किशन खान को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान बताया कि वह प्रिंस खान के लिए काम करता था और जिस स्थान से रंगदारी का राशि उठाना था उसे वसूल कर लाता था और अपने बॉस तक पहुंचाता था जबकि प्रिंस खान का फरार भाई गोपी खान का बिजनेस पार्टनर भी था जबकि धनबाद का सबसे बड़ा पशु तस्कर भी है. वहीं इसके खिलाफ बैंक मोड़ थाना में दो कांड, भूली ओपी में एक कांड व हजारीबाग के गोरहर थाना में एक कांड अंकित है.

हाल के दिनों पकड़े गये अपराधी

एटीएस ने बुधवार को अमन सिंह का शूटर अंगरपथरा में रहने वाले बुचन सिंह को गिरफ्तार किया था. साथ ही एटीएस की टीम ने गोविंदपुर स्थित बिहारी लाल चौधरी के दुकान में फायरिंग के मामले में पलामू से प्रिंस खान के शूटर अफजल अंसारी को गिरफ्तार किया था. उसे भी गोविंदपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है. जबकि इसके अलावा दो अपराधियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है.

Also Read: गैंगस्टर प्रिंस खान ने अपने शूटर अफजल के खाते में भेजे थे सात लाख रुपये, पुलिस की पूछताछ जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें