प्रदेश के राजधानी लखनऊ में आजकल चोरी की वारदात बढ़ गई. आय-दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. मगर, इस बार तो चोरों ने हद ही कर दी. चोरों ने मशहूर शायर मुनव्वर राना को भी नहीं बख्शा. उनके घर से लाखों के जेवरात पार कर दिए. चोरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब बीमारी के कारण मुनव्वर राना का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मुनव्वर राणा की तबीयत लगातार खराब चल रही है. 25 मई को उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. नाजुक स्थिति में अस्पताल लाए गए शायर ने इलाज के बाद रिस्पांस करना शुरू किया. हालांकि, उनकी तबीयत पूरी तरह से बेहतर नहीं हो पाई है. अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में परिवार के लोग भी उनकी तीमारदारी में अस्पताल में मौजूद हैं. घर में अधिक हलचल न देख चोरों ने वहां हाथ साफ कर दिया. मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है.
सुमैया के तरफ से दर्ज चोरी की शिकायत बताया गया है कि चोरों ने घर से 40 लाख के जेवर चोरी कर लिए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि शायर के इलाज को लेकर घर के लोग अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं. अस्ताल में मुनव्वर राना का इलाज चल रहा है. इसी बीच चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया है. अस्पताल से घर आने पर उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है. शायर की बेटी की शिकायत के बाद लखनऊ पुलिस की ओर से भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
शायर मुनव्वर राना लगातार बीमार चल रहे हैं. मई में उनकी बार तबीयत बिगड़ी. 25 मई को उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. शायर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. सुमैया ने तब लोगों से दुआओं की अपील की थी. किडनी की समस्या से ग्रस्त मुनव्वर को तब डायलिसिस के दौरान इंफेक्शन के बाद हॉस्पिटल लाया गया था. उनकी स्थिति अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. ऐसे में चोरी की घटना ने परिवार के लिए अलग प्रकार की परेशानी खड़ी कर दी है.