22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia cup 2023 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! स्टार खिलाड़ी का टूर्नामेंट से बाहर होना तय

Asia Cup 2023, Sanju Samson: एशियाई क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत होने की घोषणा की जा चुकी है. दरअसल, एशिया कप 2023, 30 अगस्त से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से संजू सैमसन बाहर हो सकते हैं.

एशियाई क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत होने की घोषणा की जा चुकी है. दरअसल, एशिया कप 2023, 30 अगस्त से खेला जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 से टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बाहर हो सकते हैं.

संजू सैमसन हो सकते हैं एशिया कप से बाहर

एशिया कप में टीम इंडिया अपने कैंपेन की शुरुआत 2 सितंबर से करने वाली है. भारतीय टीम वहीं इस टूर्नामेंट के पहले भारतीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में 24 अगस्त से तैयारियां शुरू करेगी. दरअसल, माना जा रहा है कि संजू सैमसन इस कैंप में भाग नहीं ले पाएंगे. भाग न ले पाने के कारण माना जा रहा है कि वह एशिया कप में भी हिस्सा नहीं लेंगे.

इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन 24 अगस्त से एनसीए में शुरु होने वाले अभ्यास में भाग नहीं लेंगे. यह कैंप उन सभी खिलालियों की तैयारियों के लिए होगा जो एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए बासीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ‘एनसीए में होने वाला कैंप केवल उनके लिए होगा जो एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. अगर संजू सैमसन का चयन इस टूर्नामेंट के लिए होता है तो वह केवल अंतिम दो दिन कैंप में रिपोर्ट करेंगे. संजू सैमसन आयरलैंड दौरे पर भी जाएंगे ऐसे में उन्हें ब्रेक की जरूरत होगी. दरअसल, वह कम समय में काफी मुकाबले खेलेंगे ऐसे में उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए यह जरूरी होगा.’

आयरलैंड दौरे पर भी है टीम का हिस्सा

संजू सैमसन अभी वेस्टइंडीज दौरे पर हो रहे टी20 सीरीज खेल रहे हैं. इससे पहले वह वनडे सीरीज के दौरान भी टीम से जुड़े हुए थे. संजू इसके बाद आयरलैंड दौरे पर भी होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे. सैमसन को लगातार भारत के लिए मैच खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए सैमसन को आराम देना भी बहुत जरूरी है.

वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए सैमसन को मिल सकता है आराम

संजू सैमसन भारतीय टीम के लिए लगातार लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खेल रहे हैं. ऐसे में संजू सैमसन के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है. संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऐसे में अगर एशिया कप में वह टीम के साथ नहीं होंगे तो इसका नुकसान भारतीय टीम को भी हो सकता है. ऐसे में भारतीय टीम इसे कैसे मैनेज करेगी यह देखना दिलचस्प होगा.

वर्ल्ड कप के लिए संजू सैमसन अहम

भारतीय टीम को अक्टूबर से अपने देश में ही वर्ल्ड कप खेलन है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए इस बार काफी दवाब भी है. दरअसल, साल 2013 के बाद भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. वहीं बात संजू सैमसन की करें तो वर्ल्ड कप जीतने के लिहाज से वह भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहेंगे. लिमिटेड फॉर्मेट में संजू सैमसन का फॉर्म भी शानदार है खास तौर पर भारत में उनका बल्ला जमकर चलता है. ऐसे में वह भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

केएल राहुल की टीम में हो सकती है वापसी

भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं शुभमन गिल और विराट कोहली स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होंगे. श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते एशिया कप के लिए शायद समय पर फिट नहीं हो पाएंगे, ऐसे में सूर्यकुमार यादव की भी टीम में एंट्री हो सकती है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन को स्क्वॉड में जगह मिलने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल अब फिट हो चुके हैं और उन्होंने नेट्स में विकेटकीपिंग शुरू कर दी है. राहुल के फिट होने के चलते संजू सैमसन को निराशा हाथ लग सकती है.

अक्षर पटेल को भी मिल सकता है मौका

वहीं स्टार उप कप्तान की हार्दिक पंड्या भूमिका एशिया कप में काफी अहम होने वाली है. हार्दिक बल्ले से तो शानदार खेल दिखाना चाहेंगे ही, वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय फैन्स को इस स्टार खिलाड़ी से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी. रवींद्र जडेजा के साथ-साथ अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. अक्षर गेंद के साथ ही कई मौकों पर बल्ले से भी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी विभाग को करेंगे लीड

एशिया कप के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के आने से यह विभाग काफी मजबूत हो जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में उमरान मलिक और मोहम्मद शमी में से किसी एक को जगह मिल सकती है. वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर अन्य तेज गेंदबाज होंगे. स्पिन विभाग की बात करें तो 15 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव के साथ-साथ युजवेंद्र चहल का भी चुना जाना तय है. वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तीसरे स्पिनर होंगे.

Also Read: IND vs WI: तिलक वर्मा का ड्रीम डेब्यू, शानदार फील्डिंग के बाद बल्ले से मचाया कोहराम, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

2023 एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

भारतीय टीम 7 बार जीत चुकी है खिताब

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

14 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

12 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Also Read: IND vs WI: पहले टी20 मुकाबले के बाद आईसीसी ने भारत और वेस्टइंडीज पर लगाया भारी जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें