16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Explainer: एमएस धोनी ही नहीं हार्दिक पांड्या भी हैं कारों के शौकीन, जानें कितनी गाड़ियों मालिक हैं ये क्रिकेटर

टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के पास टोयोटा इटिओस है, जो उनके लिए खास है. भारत के इस साहसी ऑलराउंडर को कई बार इसे चलाते हुए देखा गया है. हार्दिक पंड्या की अन्य कारों की तुलना में यह उतनी महंगी नहीं है.

नई दिल्ली : क्रिकेट टीम इंडिया में केवल महेंद्र सिंह धोनी ही नहीं, कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ी हैं, जो महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं. वे खेल के मैदान पर चौके-छक्कों की बदौलत ही नाम नहीं कमा रहे हैं, बल्कि महंगी और शानदार कारों के कलेक्शन की वजह से भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसी क्रिकेटरों में से एक हार्दिक पांड्या हैं, जो शानदार और महंगी कारों के शौकीन हैं. भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने अपने क्रिकेटरों का कारों के प्रति प्रेम कई बार देखा है. सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी और विराट कोहली ने कारों के प्रति अपना शौक प्रदर्शित किया है. उन्हीं की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी लग्जरी कारों के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से नहीं कतराते हैं. एक सफल क्रिकेटर बनने के बाद हार्दिक पंड्या एक उत्साही मोटरमैन के रूप में अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं. शानदार ऑलराउंडर ने शानदार कारों का एक अच्छा संग्रह बनाने के लिए अच्छी-खासी रकम खर्च की है. अपने गैराज में हार्दिक पंड्या ने संतुलन बनाए रखा है, क्योंकि उनके कार कलेक्शन में शानदार सेडान, एसयूवी और टॉप परफॉर्मेंस वाली हाई-स्पीड कारें भी शामिल हैं. आइए, हार्दिक पांड्या की लग्जरी कारों के कलेक्शन पर एक नजर डालें…

टोयोटा इटिओस

टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के पास टोयोटा इटिओस है, जो उनके लिए खास है. भारत के इस साहसी ऑलराउंडर को कई बार इसे चलाते हुए देखा गया है. हार्दिक पंड्या की अन्य कारों की तुलना में यह उतनी महंगी नहीं है, लेकिन खूबसूरती और परफॉर्मेंस के मामले में यह 6.11 लाख से 9.29 लाख रुपये की रेंज में सबसे अच्छी कारों में से एक है. यह शानदार कार 167.8 किमी/लीटर के माइलेज के साथ आती है. यह एक ऐसे इंजन के साथ आता है, जो क्रमशः 5600 रिवॉल्यूशन प्रति मीटर और 132 न्यूटन-मीटर प्रति क्रांति प्रति मीटर अधिकतम पावर और अधिकतम टॉर्क पर 88 ब्रेक हॉर्सपावर (बीएचपी) जेनरेट करती है.

जीप कम्पास

हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने अगस्त 2017 में अपने पिता हिमांशु पंड्या को जीप कंपास गिफ्ट में दी थी. उस साल यह एसयूवी महंगी थी और देश में नई लॉन्च होने वाली कारों में एक थी. इसमें 2-लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन है, जो 170 bhp और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

ऑडी A6

हार्दिक पंड्या ने अप्रैल 2018 में ऑडी ए6 सेडान की डिलीवरी ली थी. यह अभी भी सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑडी कारों में से एक है. कार में 2-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 190 बीएचपी के साथ 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसकी मोटर भी सात-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.

पोर्श कायेन

पॉर्श कारों ने बॉलीवुड सितारों और भारतीय क्रिकेटरों को भी आकर्षित किया है. इनमें एमएस धोनी, रित्विक रोशन, अमिताभ बच्चन, सुरेश रैना जैसे कई नामचीन हस्तियों के पास पोर्शे कारें हैं. हार्दिक पंड्या कुछ साल पहले पोर्श केयेन खरीदने के बाद इस सूची में शामिल हुए थे, जिसकी कीमत अभी भी 1.19 करोड़ रुपये से 2.57 करोड़ रुपये के बीच है.

मर्सिडीज-एएमजी जी 63

हार्दिक पंड्या के अद्भुत कार कलेक्शन में एक शानदार मर्सिडीज-एएमजी जी 63 भी शामिल है. भारत के साहसी ऑलराउंडर ने 2019 में इस एसयूवी को अपने गैरेज में जोड़ा और वर्तमान पीढ़ी के जी-वैगन को खरीदने वाले पहले मशहूर हस्तियों में से एक बन गए. इस क्रिकेटर को कई बार इस दमदार SUV में देखा गया है.

रेंज रोवर वोग

हार्दिक पंड्या के गैराज में एक चमकदार रेंज रोवर वोग मिल सकती है, जिसकी कीमत भारत में 2.39 करोड़ रुपये से शुरू होती है. इंस्टाग्राम पर उनके प्रशंसक हार्दिक पंड्या की अपनी पसंदीदा कारों में से एक रेंज रोवर को दिखाते हुए बहुत सारी तस्वीरें पा सकते हैं.

लेम्बोर्गिनी हौराकैन इवो

हार्दिक पांड्या को उनके भाई क्रुणाल के साथ 2019 में उनकी शानदार नारंगी रंग की लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवीओ में देखा गया था. आज इस खूबसूरत कार की कीमत 3.54 करोड़ रुपये है. यह सुपर वाहन V10 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो अधिकतम 638 bhp और 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

रोल्स रॉयस

मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के पास सिल्वर और ब्लैक कलर की रोल्स रॉयस है और एक बार उन्हें इससे बाहर निकलते हुए भी देखा गया था. फिलहाल यह उनके डीलक्स कार कलेक्शन में सबसे महंगी गाड़ी है. भारतीय बाजार में इस सुपरकार की कीमत 6 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

हार्दिक पांड्या की कारों की कीमत

अब अगर हम हार्दिक पांड्या के कलेक्शन में शामिल कारों की कीमत और उनके रंगों के बारे में बात करें, तो उनके पास टोयोटा इटिओस है, जिसकी एक्स शोरूम में कीमत करीब 6.11 लाख रुपये से लेकर 9.29 लाख रुपये के बीच है और इसका कलर सफेद है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जीप कम्पास आती है. इसकी बाजार में कीमत करीब 20.99 लाख रुपये से लेकर 32.67 लाख रुपये है और इस रंग एक्सोटिका लाल है. इसके अलावा, उनके कलेक्शन में शामिल ऑडी A6 की कीमत 60.59 लाख रुपये से लेकर 66.65 लाख रुपये के बीच है और इसका रंग सफेद है. इसके साथ ही, उनके पास जो कारें मौजूद हैं, उनमें पोर्श कायेन की कीमत 1.19 करोड़ से लेकर 2.57 करोड़ रुपये है. वहीं, मर्सिडीज-एएमजी जी 63 की कीमत 2.28 करोड़ रुपये और रंग पैलेडियम सिल्वर मेटैलिक है. रेंज रोवर वोग की कीमत 2.39 करोड़ से लेकर 4.17 करोड़ रुपये तक है और रंग सफेद है. लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन ईवीओ की कीमत 3.54 करोड़ रुपये रुपये है और इसका रंग नारंगी है. वहीं, रोल्स रॉयस की कीमत 6.22 करोड़ रुपये है और इसका रंग रुपहली काला है.

एमएस धोनी के पास कारों का कलेक्शन

एमएस धोनी के पास 75 लाख रुपये की हमर H2 से लेकर हाल ही में 61 लाख रुपये की KIA EV6 खरीदी तक का कार कलेक्शन हैं. Porsche 911 एमएस धोनी के पास सबसे महंगी कारों के कलेक्शन में से एक है. इसके अलावा उनके पास कई प्रभावशाली कारें मौजूद हैं. वहीं धोनी को बाइको का भी बहुत शौक हैं. आपको बता दें कि धोनी सोशल मीडिया का कम ही इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ज्यादातर फैंस को पता नहीं होता है कि मैदान से बाहर उनकी जिन्दगी में क्या हो रहा है. हाल ही में धोनी की बाइक कलेक्शन का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में बाइक कलेक्शन को देखकर लग रहा था कि यह बाइक शोरूम हैं.

Also Read: Explainer : एमएस धोनी की सबसे पसंदीदा कारों में शामिल है Rolls Royce, जानें क्या है इसकी खासियत

एमएस धोनी के पास कौन कौन सी कार

महेंद्र सिंह धोनी के पास कारों के कलेक्शन की बात करें, तो फेरारी 599 GTO भी धोनी के कारों के जबरदस्त कलेक्शन में एक है. इसकी कीमत लगभग 1.39 करोड़ रुपये है. इसमें पावरफुल V12 इंजन है, जो 661bhp और 620Nm टाॅर्क जेनरेट कर सकता है. Porsche 911 एमएस धोनी के पास सबसे महंगी कारों के कलेक्शन में से एक है. इस सुपरकार की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये है. यह कार सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. धोनी इस कार को 2020 में अपने सिग्नेचर कलेक्शन में शामिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें