भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में होगा. इस पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बाजी मारी है और वह अभी 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में वापसी के इरादे से उतरेगी. हालांकि इस मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है. ऐसे में आज हम आपको इस मुकाबले से पहले बताएंगे कि मैच के दौरान गुयाना में कैसा रहेगा मौसम.
बारिश डाल सकती है खलल
गुयाना में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. वहीं मैच के बीच यहां मौसम के अपडेट की बात करें तो रविवार 6 अगस्त के दिन यहां बादल छाए रहेंगे. हालांकि मैच के दौरान यहां बारिश होने की संभावना बिल्कुल न के बराबर है. ऐसे में फैंस बिना किसी रूकावट के धमाकेदार मुकाबला देख सकेंगे.
युवा खिलाड़ियों खुद को करना चाहेंगे साबित
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिये यह खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है. टीम में सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. जबकि अर्शदीप सिंह, आवेश खान, उमरान मलिक, मुकेश कुमार की तेज गेंदबाजी यूनिट हैं. स्पिन गेंदबाज के रूप में चहल और रवि बिश्नोई हैं. भारतीय टीम मजबूत है. अगले साल टी20 वर्ल्डकप होना है तो उस लिहाज से खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी मायने रखता है.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया 17 जीत के साथ आगे है. वहीं वेस्टइंडीज ने सिर्फ 8 मैच ही जीते हैं. इसके अलावा दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
पिच रिपोर्ट
दूसरा टी20 मैच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, जिसका सबूत पहले वनडे में मिला. शुरुआती कुछ ओवरों में पेसर्स को कुछ मूवमेंट मिलेगा. पिच तेज होने के कारण टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी.
कब और कहां होगा मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह टी20 मुकाबला 6 अगस्त, रविवार को भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी. वहीं टॉस 7:30 बजे होगा.
टीवी पर कैसे देखें लाइव?
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. यहां अलग अलग भाषाओं में कमेंटरी होगी. हिंदी, इंग्लिश समेत तेलुगु, तमिल आदि भाषाओं में डीडी स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव प्रसारण होगा.
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को फैनकोड (एप एवं वेबसाइट) और जियोसिनेमा (एप एवं वेबसाइट) के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 शेड्यूल
IND vs WI 1st T20 – 3 अगस्त – त्रिनिदाद
IND vs WI 2nd T20 – 6 अगस्त – ग्याना
IND vs WI 3rd T20 – 8 अगस्त – ग्याना
IND vs WI 4th T20 – 12 अगस्त – फ्लोरिडा
IND vs WI 5th T20 – 13 अगस्त – फ्लोरिडा
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अवेश खान.
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड.