अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली और भाजपा के विधान पार्षद हरि सिंह ढिल्लो के बीच भिड़ंत हो गई. यह घटना अमरोहा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान हुई थी. कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय का नारा लगाने के कारण दोनों नेताओं के बीच भिड़ंत हो गई. इसके बाद सांसद और एमएलसी कार्यकर्ता एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने लगे. अमरोहा में आयोजित अमृत भारत रेलवे स्टेशन कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो भी मौजूद थे. दानिश अली को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा गया था. उन्हें भी मंच पर बुलाया गया था. विवाद के बाद सांसद कुंवर दानिश अली का विरोध शुरू हो गया.
अमरोहा में अमृत भारत रेलवे स्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत देश भर के 508 स्टेशनों के कायाकल्प की योजना तैयार की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े. कार्यक्रम को लेकर बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली को भी आमंत्रित किया गया था. जब वह मंच पर मौजूद अचानक भड़क गए. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से अमृत रेलवे स्टेशन कार्यक्रम के तहत विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों के निर्माण का शिलान्यास किया गया. प्रोटोकॉल के तहत इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद भी आमंत्रित थे.
#WATCH | UP: Heated argument ensued between BSP MP Danish Ali and BJP MLC Hari Singh Dhillon during an event in Amroha. pic.twitter.com/4gWVSweUGf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023
भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन समाप्त होने के बाद जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तो दोनों हाथ उठाकर जैसे ही भारत माता की जय के नारे लगाए, सांसद दानिश अली अपनी सीट से खड़े हो गए. वे भाजपा एमएलसी के भारत माता की जय के नारे पर विरोध जताने लगे. सांसद ने जैसे ही विरोध किया कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारे जोर-जोर से लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद दोनों नेताओं में काफी देर तक बहस होती रही.
#WATCH | UP: "This heated argument erupted on saying 'Bharat Mata Ki Jai'. He (Danish Ali) said not to say it. Saying 'Bharat Mata Ki Jai' is not a wrong thing," says BJP MLC Hari Singh Dhillon on his heated argument with BSP MP Danish Ali during an event in Amroha pic.twitter.com/zFPblk8BtT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023
दानिश अली ने जैसे ही एमएलएल के भारत माता की जयकारे का विरोध किया, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया. यह देखते ही सांसद आक्रोशित हो गए. कार्यक्रम में मौजूद लोगों से ही बहस करने लगे. मंच पर मौजूद अन्य अतिथियों के साथ एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने भी उन्हें शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, बसपा सांसद शांत हो ही नहीं रहे थे. वे चिल्लाते हुए एमएलसी के भाषण देने वाले स्थान तक पहुंच गए. उन्होंने एमएलसी का माइक छीनने का प्रयास किया. पूरी घटना कैमरों के सामने हुई. अब यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.सांसद का व्यवहार देखकर कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए. वे नारेबाजी करने लगे. सांसद समर्थक भी उठे. दोनों तरफ से तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने पहले मंच पर नेताओं को शांत कराने का प्रयास किया. सांसद को उनकी कुर्सी पर बैठाया गया. लेकिन, सांसद उठे और कार्यक्रम से बाहर निकल गए. प्रेस से बात करते हुए उन्होंने भाजपा एमएलसी पर आरोप लगाया.
बीएसपी सांसद दानिश अली ने अमरोहा में कार्यक्रम के दौरान भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों के साथ तीखी बहस को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि “बीजेपी हमेशा हर कार्यक्रम को अपनी पार्टी का कार्यक्रम बना लेती है. हमने इस पर आवाज उठाई क्योंकि यह पार्टी का कार्यक्रम नहीं था. उन्होंने इसे तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की लेकिन जनता इस बात को समझ चुकी है.
#WATCH | UP: "BJP always convert every event into their party event. We raised our voice over this because it was not a party event. They tried to twist this but the public has understood this," says BSP MP Danish Ali on his heated argument with BJP MLC Hari Singh Dhillon during… pic.twitter.com/S6aYqSp626
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023