28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के सुल्तानपुर में वकील की गोली मारकर हत्या, भाई गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

यूपी के सुल्तानपुर में देर शाम अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका भाई गोली लगने से घायल हो गया. हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रविवार को देर शाम बदमाशों ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि इस हमले में उसके भाई को भी गोली लगने से घायल हो गया. जिसे गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. अधिवक्ता की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा घायल का हाल जानने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना कोतवाली देहात के नकराही की है.

दरअसल, कोतवाली देहात के लोहरामऊ निवासी अधिवक्ता आजाद अहमद दीवानी न्यायालय में प्रैक्टिस करते थे. रविवार देर शाम आजाद अपने भाई मुनव्वर के साथ भुलकी गांव में चाय की दुकान पर खड़े थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काले रंग की स्कार्पियो आई और उसमें सवार बदमाश ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करने लगे. जिसमें अधिवक्ता आजाद को दो गोलियां लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लाया गया. परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया.

अधिवक्ता का भाई ट्रॉमा सेंटर भर्ती

घायल सगे भाई मुनव्वर को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. मुनव्वर होटल पर बैठकर चाय पी रहा था. उसका एक व्यक्ति से झगड़ा हो रहा था. भाई से झगड़ा होते देख आजाद वही रुक गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 2 गोली अधिवक्ता को लगी और एक गोली उनके भाई को लगी. दो भाइयों को गोली मारे जाने की सूचना पर पीड़ित परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. अधिवक्ता का शव देखकर घर की महिलाएं बदहवास हो गईं.

अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन की चेतावनी दी

अधिवक्ता हत्याकांड के मामले में महासचिव आर्तमणि मिश्रा और अध्यक्ष अरविंद पांडे जिला अस्पताल पहुंचे और एसपी से फोन पर वार्ता की. इस घटना से अधिवक्ताओं में घोर असंतोष व्याप्त है. उन्होंने जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है. साथ ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

पुलिस ने अधिवक्ता का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

​​​​​​​गोलीकांड की सूचना मिलने पर एसपी सोमेन वर्मा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल का हाल जाना. उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जांच पड़ताल चल रही है. गोली कांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिजनों को जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें