16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने PM Modi पर कसा तंज, कहा- ‘अयाराम मंदिर’ बनाएगी BJP, पढ़ें डिटेल

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने विपक्ष के गठबंधन का नाम ‘I.N.D.I.A’ रखे जाने को लेकर उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निशाना साधे जाने को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की.

Uddhav Thackeray On PM Modi : 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी के नेतृत्व में जहां एक ओर NDA में कुल 38 घटक दल है वहीं, 26 पार्टियों के साथ विपक्ष ने एक नई शुरुआत की है. नई शुरुआत के साथ विपक्ष का नया नाम I.N.D.I.A रखा गया है. शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने विपक्ष के गठबंधन का नाम ‘I.N.D.I.A’ रखे जाने को लेकर उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निशाना साधे जाने को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की. शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं और संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए, ठाकरे ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन में वे दल शामिल हैं जो लोकतंत्र और स्वतंत्रता का गला घोंटने वालों का विरोध करती हैं.

‘इंडियन मुजाहिदीन के प्रधान सेवक के रूप में मिलते हैं?’

उन्होंने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री मोदी विदेश में विदेशी नेताओं से मिलते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है. क्या आप उनसे ‘I.N.D.I.A’ के प्रधानमंत्री के रूप में मिलते हैं या इंडियन मुजाहिदीन के प्रधान सेवक के रूप में मिलते हैं?’ वह प्रधानमंत्री द्वारा विपक्ष के गठबंधन की आलोचना का हवाला दे रहे थे, जिसमें मोदी ने विपक्षी गठबंधन का नाम ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ और ‘इंडियन मुजाहिदीन’ से मिलता-जुलता होने के लिए उसपर निशाना साधा था और कहा था कि सिर्फ देश का नाम इस्तेमाल करने से लोग गुमराह नहीं होंगे.

‘अयाराम मंदिर का निर्माण करेगी’

अन्य दलों के नेताओं को शामिल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए, ठाकरे ने कहा कि भाजपा “अयाराम” (दल बदलुओं) की पार्टी बन गई है और वह अब “अयाराम मंदिर” का निर्माण करेगी. उन्होंने उस मीडिया रिपोर्ट का भी जिक्र किया जिसमें कहा गया है कि मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों से कहा है कि वे मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाएं.

‘हिम्मत है तो मणिपुर में महिलाओं से राखी बंधवाएं’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “यदि आपमें हिम्मत है, तो मणिपुर में उन महिलाओं से राखी बंधवाएं, जिन्हें सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र कर घुमाया गया था और बिलकिस बानो (2002 के गुजरात सांप्रदायिक दंगे की सामूहिक बलात्कार पीड़िता) से भी राखी बंधवाएं.” उन्होंने भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर उनकी कथित “औरंगजेब की औलाद” टिप्पणी को लेकर भी निशाना साधा.

विपक्षी गठबंधन में कुल 26 पार्टियां शामिल है.

  1. कांग्रेस

  2. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)

  3. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक)

  4. आम आदमी पार्टी (आप)

  5. जनता दल(यूनाइटेड)

  6. राष्ट्रीय जनता दल (राजद)

  7. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)

  8. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार)

  9. शिवसेना (यूबीटी)

  10. समाजवादी पार्टी (सपा)

  11. नेशनल कांफ्रेंस (नेकां)

  12. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)

  13. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)

  14. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)

  15. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद)

  16. एमडीएमके

  17. केएमडीके

  18. वीसीके

  19. आरएसपी

  20. सीपीआई-एमएल (लिबरेशन)

  21. फॉरवर्ड ब्लॉक

  22. आईयूएमएल

  23. केरल कांग्रेस (जोसेफ)

  24. केरल कांग्रेस (मणि)

  25. अपना दल (कमेरावादी)

  26. मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके)

Also Read: क्या होगा राहुल गांधी का ? मानसून सत्र का आखिरी सप्ताह हंगामेदार रहने की संभावना

विपक्ष का चेहरा कौन

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) तो हो गया लेकिन इसका चेहरा कौन होगा ? इसको लेकर भी अगले बैठक में माथापच्ची करनी होगी. यदि आपको याद हो तो पटना की बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद प्रमुख लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा था कि आप दूल्हा बनिए, हम सब लोग बाराती बनने को तैयार हैं. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें