19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल महतो शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर के उलियान में, सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष निर्मल महतो का शहादत जमशेदपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और झामुमो के बड़े नेता शामिल होंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

शहीद निर्मल महतो का 36वां शहादत दिवस मंगलवार (8 अगस्त) को है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कई मंत्री व विधायक शामिल होंगे. सभी शहीद निर्मल महतो के उलियान स्थित समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. निर्मल महतो शहादत दिवस पर आने वाले समर्थकों की बड़ी संख्या को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने एसएसपी प्रभात कुमार एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया. विधि व्यवस्था की समीक्षा की.

डीसी-एसपी ने विधायक से की कार्यक्रम पर चर्चा

ईचागढ़ की विधायक सविता महतो से कार्यक्रम की जानकारी ली. सभा में आने वाले आगंतुकों के संबंध में चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री, मंत्री समेत अन्य वीआइपी के आने की वजह से क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का फैसला लिया गया. अतिरिक्त पुलिस की तैनाती मुख्यमंत्री के आगमन से वापसी तक हवाई अड्डा, चमरिया गेस्ट हाउस से लेकर उलियान सभास्थल पर रहेगी.

  • निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आयोजित होगी सभा, सीएम होंगे शामिल

  • उपायुक्त ने प्रशासन की टीम के साथ किया स्थलीय निरीक्षण, एसएसपी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

यातायात बाधित न हो, इस बात का रखें ध्यान

निरीक्षण के क्रम में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने अधिकारियों को जमशेदपुर के उलियान बस्ती स्थित निर्मल महतो के समाधि स्थल की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, माल्यार्पण स्थल पर स्टेज निर्माण व मुख्य सभा स्थल पर मंच निर्माण की जांच को लेकर जरूरी निर्देश दिये. सुरक्षा-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए भी सभी एहतियातन कदम उठाने का निर्देश दिया गया.

Also Read: गरीबों के लिए मसीहा थे निर्मल महतो, ब्राह्मण की बेटी की शादी के लिए दे दी थी अपनी सोने की चेन

मैदान में डाला गया स्लैग

मैदान में जल जमाव नहीं हो, इसके लिए स्लैग डाला गया है. आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि की भी समीक्षा की गयी. दौरे के क्रम में उपायुक्त के साथ जमशेदपुर अक्षेस के संजय कुमार, डीसीएलआर रवींद्र गगराई, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, डीपीआरओ रोहित कुमार, अभियंता, भवन निर्माण के पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे.

कौन थे निर्मल महतो?

उल्लेखनीय है कि निर्मल महतो झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष रहे थे. अलग झारखंड राज्य के लिए उन्होंने कई आंदोलन किये. उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता था. उनका जन्म जमशेदपुर के उलियान बस्ती में हुआ था. जमशेदपुर में ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उनकी याद में झामुमो हर साल उलियान में उनकी जयंती और शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करता है. इसमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होते हैं.

Also Read: Sahid Nirmal Mahato: चार साल में साधारण कार्यकर्ता से JMM अध्यक्ष बन गये थे निर्मल महतो, ऐसा था उनका सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें