22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में आज से स्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग शुरू, यहां देखें कटऑफ लिस्ट

गोरखपुर विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. सभी विभागों ने अपने-अपने पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट ऑफ मेरिट जारी कर दी है.

Gorakhpur : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज सोमवार से शुरू हो गई है. सभी विभागों ने अपने-अपने पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट ऑफ मेरिट जारी कर दी है. सभी विभागों में पहले दिन पाठ्यक्रमों में आरक्षित सीटों के लिए काउंसलिंग होगी. जिसमें सभी वर्ग के वह अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं जो कट ऑफ मेरिट के दायरे में आ रहे हैं.

स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया सुबह 10:00 से 11:00 के बीच शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. काउंसलिंग में आने वाले अभ्यर्थी अपना वाहन विश्वविद्यालय गेट पर बने वाहन स्टैंड में जमा करेंगे. काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपना ओरिजिनल सर्टिफिकेट के साथ उसकी एक फोटो कॉपी जिस पर उनका हस्ताक्षर हो वह लाना हैं.

वेटेज प्रमाण पत्र हर हाल में अभ्यर्थियों को साथ लाना है. जाति प्रमाण पत्र 3 वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए. काउंसलिंग की प्रक्रिया होने के 48 घंटे में अगर अभ्यर्थी प्रवेश शुल्क नहीं जमा करता है Unreserved तो उसकी प्रवेश प्रक्रिया स्वतः ही निरस्त हो जाएगी.

सोमवार को हो रही काउंसलिंग की कट ऑफ मेरिट यह है

  • बीए –112 अंक या उससे अधिक (अनारक्षित) समय सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक.

  • बीए–104 अंक या उससे अधिक (अनारक्षित) समय दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक.

  • बीएससी मैथ–88 या उससे अधिक (अनारक्षित) समय सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक.

  • बीएससी बायो–106 या उससे अधिक अंक (अनारक्षित) समय सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक.

  • बीएससी गृह विज्ञान–बीएससी मैथ वालों की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी (अनारक्षित)” प्रवेश वरीयता क्रम में दिया जाएगा” समय सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक.

  • बीकॉम–120 या उससे अधिक अंक (अनारक्षित) समय सुबह 10:00 से शाम 3:00 बजे तक.

  • बीटेक– 66 या उससे अधिक अंक (अनारक्षित) समय सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक.

  • बीएससी एजी–88 या उससे अधिक अंक (अनारक्षित) समय सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक.

  • बीबीए–118 या उससे अधिक अंक (अनारक्षित) समय सुबह 10:30 से दोपहर 2:00 बजे तक.

  • बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस)–118 या उससे अधिक अंक (अनारक्षित) सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक.

  • बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट–सभी छात्र समय सुबह 10:00 बजे से.

  • बीए एलएलबी–120 से अधिक अंक (अनारक्षित) सुबह 10:30 से दोपहर 2:00 बजे तक.

  • बीजे एमसी–74 या उससे अधिक अंक (अनारक्षित) समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें