Ramgarh Tourist Places: रामगढ़ उन 24 जिलों में से एक है जो भारतीय राज्य झारखंड को बनाते हैं. ब्रिटिश शासन के दौरान, यहां एक सैन्य जिला भी था जिसे रामगहर जिले के नाम से जाना जाता था. अपने हरे-भरे आड़ू, खुबानी, नाशपाती और सेब के बागानों के कारण रामगढ़ को “कुमाऊं का फलों का कटोरा” भी कहा जाता है. इसे दो खंडों में विभाजित किया गया है: मल्ला, जो अधिक ऊंचाई पर स्थित है, और तल्ला, जो नीचे की ओर स्थित है. दादी प्वाइंट भी वहां स्थित है. रामगढ़ में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है. चलिए जानते हैं – रामगढ़ में घूमने लायक कौन कौन सी जगह है.
प्राचीन शिव मंदिर कैथा रामगढ़
प्राचीन शिव मंदिर रामगढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह रामगढ़ शहर का एक प्रमुख मंदिर है. यह मंदिर रामगढ़ से गोला जाने वाले मार्ग पर स्थित है. यह मंदिर नेशनल हाईवे 23 में बना हुआ है. यह मंदिर बहुत प्राचीन है. यह मंदिर 2 मंजिला है. मंदिर की ऊपरी मंजिल पर शिव मंदिर बना हुआ है. मंदिर की निचली मंजिल खंडहर है. यहां पर बहुत सारे जहरीले सांप है, जो यहां पर आने वाले भक्तों पर किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. मंदिर में शिव भगवान जी की बहुत ही सुंदर मूर्ति देखने के लिए मिलती है.
मां महामाया मंदिर
महामाया मंदिर रामगढ़ जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह मंदिर नेशनल हाईवे 33 में स्थित है. यह मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है. मंदिर तक जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है. मंदिर पर पहुंचकर माता की भव्य प्रतिमा देखने के लिए मिलती है. यह मंदिर जिस पहाड़ी पर बना हुआ है, उसे टुंगरी पहाड़ के नाम से जाना जाता है.
मां छिन्नमस्तिके मंदिर रामगढ़
मां छिन्नमस्तिका मंदिर रामगढ़ का एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर पूरे झारखंड और पूरे देश में प्रसिद्ध है. यह एक शक्तिपीठ के रूप में प्रसिद्ध है. यहां पर पूरे देश से भक्तों मां छिन्नमस्तिका के दर्शन करने के लिए आते हैं. यह मंदिर दामोदर और भैरवी नदी के संगम स्थल पर, रामगढ़ से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित है. यह मंदिर प्राचीन है और मंदिर बहुत ही सुंदर बना हुआ है. मंदिर रंग बिरंगा है.
सूर्य मंदिर रजरप्पा रामगढ़
सूर्य मंदिर रामगढ़ में रजरप्पा में स्थित एक मुख्य मंदिर है. यह मंदिर रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिके मंदिर के पास है. यह मंदिर सूर्य भगवान जी को समर्पित है और बहुत सुंदर है. मंदिर में सूर्य भगवान जी की बहुत सुंदर प्रतिमा देखने के लिए मिलती है, जिसमें सूर्य भगवान जी अपने रथ में सवार है और उनके सात घोड़े रथ को खींच रहे हैं. आप यहां पर आकर घूम सकते हैं.
लोटस मंदिर रामगढ़
लोटस मंदिर रामगढ़ में रजरप्पा में स्थित है. यह छिन्नमस्तिका मंदिर के पास में ही बना हुआ है. यह मंदिर बहुत सुंदर है और मंदिर का आकार लोटस के समान है. मंदिर मार्बल से बना हुआ है और बहुत ही आकर्षक लगता है. यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है. मंदिर के अंदर दुर्गा जी की बहुत ही सुंदर प्रतिमा के दर्शन करने के लिए मिलते हैं.
रजरप्पा जलप्रपात रामगढ़
रजरप्पा जलप्रपात रामगढ़ का एक प्रमुख जलप्रपात है. यह जलप्रपात रामगढ़ में छिन्नमस्तिका मंदिर के पास ही में बना हुआ है. यह जलप्रपात बहुत सुन्दर है. यह जलप्रपात दामोदर और भैरवी नदी के संगम पर बना हुआ है. यह जलप्रपात ऊंची चट्टानों से नीचे गिरता है. यहां पर बहुत सारे लोग संगम स्थल पर स्नान करते हैं और यहां पर बोटिंग भी की जाती है. बोटिंग का प्राइज अलग अलग रहता है. आप जितनी देर घूमेंगे, उतना प्राइस लगेगा. यहां आकर अच्छा लगता है. यह रामगढ़ में घूमने वाली मुख्य जगह है.
पतरातु घाटी रामगढ़
पतरातु घाटी रामगढ़ में घूमने लायक एक मुख्य जगह है. पतरातू घाटी एक विश्वविख्यात जगह है और यहां पर आपको सुंदर घाटी देखने के लिए मिलती है. यहां पर सर्पाकार रोड बनी हुई है, जिनसे होकर, आप इस घाटी का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां पर आपको सुंदर घाटी देखने के लिए मिलती है बरसात में यहां पर छोटे-छोटे वाटरफॉल बहते हैं, जो बहुत मस्त लगते हैं. यह घाटी रांची से रामगढ़ जाने वाले मार्ग पर स्थित है. शाम के समय यहां पर सूर्यास्त का दृश्य देखा जा सकता है. यहां पर आपको गाड़ी बहुत संभाल कर चलाने की जरूरत रहती है. क्योंकि घाटी में बहुत ही शार्प मोड़ है, जिनसे एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है.
पलानी वॉटरफॉल रामगढ़
पलानी वाटरफॉल रामगढ़ में घूमने लायक जगह है. यह एक सुंदर झरना है. यह जलप्रपात करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है. यहां पर आप कार के द्वारा और बाइक के द्वारा पहुंच सकते हैं. यहां पर पार्किंग का शुल्क लिया जाता है. झरने के पास आपको खराब रोड देखने के लिए मिलती है. यहां पर चट्टानों के ऊपर से पानी बहता है. यह झरना जंगल के अंदर स्थित है. यहां पर आकर अच्छा लगता है.
बागदा घाटी रामगढ़
बागदा घाटी रामगढ़ का टूरिस्ट प्लेस है. यह रामगढ़ में स्थित एक सुंदर घाटी है. यह घाटी रामगढ़ में पतरातु वैली के पास में ही स्थित है. यहां पर व्यूप्वाइंट है, जहां से बहुत सुन्दर व्यू देखने मिलता है. यहां पर आप बरसात में आएंगे, तो आपको ज्यादा मजा आएगा. यहां पर सूर्यास्त और सूर्य उदय का नजारा बहुत ही मस्त रहता है. यह जगह हरे भरे पेड़ों से ढकी हुई है. यहां का नजारा देखने लायक रहता है. यहां पर आप बाइक और साइकिल से घूमने के लिए आ सकते है.