लखनऊ : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India ) ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University ) में 60 सीटों के साथ बीए-एलएलबी और एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. आवेदन प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त है.
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय को पांच वर्षीय बीए-एलएलबी (BA-LLB)और तीन वर्षीय एलएलबी (LLB)पाठ्यक्रम शुरू करने की सहमति दे दी है. प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60 सीटें होंगी. कानूनी अध्ययन संकाय के डीन प्रोफेसर मसूद आलम ने कहा कि कई वर्षों से छात्र बीए-एलएलबी और एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग कर रहे थे.सभी इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. बीए-एलएलबी के लिए उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के लिए 45%, ओबीसी के लिए 42% और एससी/एसटी के लिए 40% अंकों के साथ किसी भी विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करना आवश्यक है.
Also Read: Bye-elction : घोसी विधान सभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा, 5 सितंबर को वोटिंग, आठ में होगी मतगणना
वहीं, एलएलबी के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना पात्रता मानदंड है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 45%, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42% और एससी/एसटी वर्ग के लिए 40% अंक हैं. प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर सैयद हैदर अली ने बताया कि आवेदन प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त है.प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा. पाठ्यक्रमों से संबंधित अधिक जानकारी विश्वविद्यालय में स्थापित प्रवेश केंद्र से प्राप्त की जा सकती है. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kmclu.ac पर जा सकते हैं.