20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, कई शवों की खोज अभी भी जारी, परिजनों में मचा कोहराम..

बिहार में नदियों व तालाबों समेत अन्य जलश्रोतों में पानी का लेवल बढ़ा है तो डूबने की घटना भी बढ़ गयी है. कोसी-सीमांचल समेत कई जिलों में ऐसी घटनाएं घटी है. पटना समेत अन्य जिलों में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं कई शवों की खोज अभी भी जारी है. जानिए ताजा हाल..

बिहार में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से सूबे की नदियों में एकबार फिर से उफान देखा जा रहा है. कोसी-सीमांचल समेत अन्य क्षेत्रों की नदियों का जलस्तर बढ़ा है. वहीं इस दौरान नदियों व तालाबों में नहाने के क्रम में लापरवाही से लोगों के डूबने की घटना बढ़ी है. पटना समेत कई जिलों में डूबने से लोगों की मौत हुई है.

पटना में पोखर में डूब कर एक व्यक्ति की मौत

पटना के फुलवारीशरीफ प्रखंड की आलमपुर गोणपुरा पंचायत अंतर्गत आलमपुर गांव में मंगलवार दोपहर पोखर में डूबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक की शिनाख्त जगदेव पथ मुसहरी निवासी अजय मांझी के रूप में हुई. अजय मांझी आलमपुर मुसहरी निवासी कारू मांझी के दामाद थे और अपनी ससुराल में ही रहते थे. गांव वालों ने बताया कि बारिश के पानी से पोखर में लबालब पानी भरा हुआ है. अजय मांझी शायद शौच के बाद वहां गये और पैर फिसलने से पोखर में डूबने से उनकी मौत हो गयी. अजय मांझी की पोखर में डूबने के बाद गांव वालों ने काफी मशक्कत करके किसी तरह उनके शव को बाहर निकाला.

सीतामढ़ी में पोखर में डूबने से दो बच्ची की मौत

सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के नरहा व सिमरदह गांव से पश्चिम पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. मृत बच्चों की पहचान नरहा गांव निवासी अनिल राय के पुत्र आदित्य कुमार(11 वर्ष) एवं शत्रुध्न झा के पुत्र मिट्ठू कुमार झा(9 वर्ष) के रुप में की गयी है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. बच्चों के डूबने की खबर सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर जुटकर बचाव शुरू किया, लेकिन दोनों की मृत्यु हो चुकी थी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने पंचनामा तैयार करने के बाद दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य सुबह बकरी चराने घर से निकला था. रास्ते में उसका सहपाठी मिट्ठू मिल गया. दोनों बगल के पोखर में स्नान करने चला गया. अधिक पानी होने से स्नान के क्रम में दोनों बच्चे डूब गये तथा उनकी मृत्यु हो गयी. दोनों बच्चों की मौत पर टोला में मातम पसरा है. वहीं, इन बच्चों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पोखर में अधिक पानी रहने से स्नान के दौरान दोनों की मौत हुई है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर कबतक चलेगा? जानिए 15 अगस्त तक आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम..
बेतिया में गंडक बराज के फाटक में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

अंतरराष्ट्रीय सीमा गंडक बराज वाल्मीकिनगर के पांच नंबर फाटक में मंगलवार की सुबह पानी की धार में बहकर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पहुंचा. देखने से नेपाली व्यक्ति होने की सूचना पर नेपाल पुलिस त्रिवेणी चौकी इंचार्ज प्रेम बहादुर बिष्ट के नेतृत्व में नेपाल पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद मृत व्यक्ति के शव को पानी से बाहर निकाला. इस बाबत जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष के लगभग है. इस व्यक्ति के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं पाया गया है. मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. अनुमान है कि नदी के किनारे स्नान करने के क्रम में पानी की धार में बह जाने से इसकी मौत हो गयी होगी. इसके शव को अंत्य परीक्षण के लिए नेपाल के नवल परासी जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा.

पूर्णिया में नहर में डूबने से बच्ची की मौत

पूर्णिया के बीकोठी प्रखंड के महिखण्ड नहर में डूबने से बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, महिखण्ड गांव निवासी प्रेम प्रकाश यादव की नौ वर्षीय पुत्री सोमवार को अपराह्न नहर किनारे गयी थी. वहां वह गहरे पानी मे चली गयी जहां वह डूब गयी. बच्ची के लौटकर नहीं आने पर परिजनों ने बच्ची को खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में नहर से बच्ची की लाश बरामद की गयी. नाबालिग की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों से रघुवंशनगर ओपी को घटना की सूचना मिलते ही ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में लिया. ओपी अध्यक्ष धन प्रसाद ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पूर्णिया में धार में डूबने से मछुआरे की मौत

पूर्णिया के चंपानगर थानाक्षेत्र के सिंघियां पंचायत के वार्ड 11 अर्जुन टोला गांव के धार में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक राजकिशोर महतो (40 ) थानाक्षेत्र के सिंघियां पंचायत के वार्ड 11 निवासी था. वह मछली मारने के उद्देश्य धार में जाल लगाया था. जाल निकालने के लिए धार के पानी में डुबकी लगाया और वह गहरे पानी में पहुंच गया जिस करण डूबने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. चंपानगर थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मछली मारने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है. गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को पानी से निकाल लिया गया.

मोतिहारी में पोखर में डूबने से वृद्ध की मौत

कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव में पोखर में डूबने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान मोतिहारी छतौनी के रहने वाले हरिहर पासवान के रूप में हुई है. मृतक तेलहारा गांव में अपनी बेटी के घर रामचंद्र पासवान के यहां आया हुआ था.सोमवार की शाम से ही वह लापता था. कल शाम से ही उसकी खोज की जा रही थी.मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव के पोखर में उसके शव को उपलाते देखा तो परिजनों को सूचना दी. इधर थाना अध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मोतिहारी में डूबे मां-बेटे की खोज जारी

केसरिया में जलबोझी के दौरान गंडक नदी में डूबी महिला व उसके पुत्र का पता दूसरे दिन मंगलवार को भी नहीं लग सका है. घटना के दूसरे दिन तक एनडीआरएफ के द्वारा नदी में तलाशी की जा रही है. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह धामा ने बताया कि नदी में जलस्तर वॄद्धि के कारण सर्च अभियान में कठिनाई हो रही है. फिर भी लापता महिला व उसके पुत्र की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम तक सफलता नहीं मिली थी. अगले आदेश तक तलाशी अभियान जारी रहेगा. ज्ञात हो कि सोमवार को सतरघाट पुल के समीप गंडक नदी में जलबोझी करने के क्रम में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बलमी सिरसिया की ममता देवी व उसका पुत्र आयुष कुमार डूब गए थे. जिसके बाद दोपहर से हीं दोनों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें