16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tips and Tricks: स्मार्टफोन से ऐप्स को अनइंस्टॉल करने से पहले कर लें ये काम, आगे चलकर नहीं होगा नुकसान

Tips and Tricks: आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको अपने स्मार्टफोन से किसी भी ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इन बातों का ध्यान रखकर आप कई तरह की बड़ी मुसीबतों से बच सकते हैं.

Smartphone Saving Tips and Tricks: आज के समय में स्मार्टफोन तो हम सभी के पास है. इसके बिना हमारा जीवन व्यतीत करना भी काफी कठिन हो जाता है. बात चाहे सोशल मीडिया के इस्तेमाल की हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट की. एक स्मार्टफोन की जरूरत हर जगह पड़ती है. अगर आपके पास एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन है तो आपको यह बात पता होगी ही कि बिना ऐप्स के वह किसी भी काम की नहीं रह जाती है. एक स्मार्टफोन का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए उसमें कई ऐप्स का होना बेहद जरुरी होता है. स्मार्टफोन पर इन ऐप्स को इनस्टॉल करना तो बेहद ही आसान होता है लेकिन, बात जब इन्हें डिलीट करने की हो या फिर अनइंस्टॉल करने की तो उस समय हम कई तरह के लापरवाही कर देते हैं. हम में से शायद बहुत ही कम यूजर्स को पता होगा कि स्मार्टफोन से ऐप को हटाने से पहले हमें कई तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस स्टोरी में आज हम आपको उन्हीं सभी बातों के बारे में बताने वाले हैं.

ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले करें यह काम

जब भी आप अपने स्मार्टफोन से किसी ऐप को डिलीट या अनइंस्टॉल करें तो उस समय ध्यान में रखें की आपने उस ऐप से लॉग-आउट कर लिया हो और ऐप को दिए गए सभी परमिशन को भी रिमूव कर दिया हो. अगर आप ऐप को डिलीट करने से पहले इन बातों का ध्यान नहीं रखते तो आने वाले समय में यह आपके लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. बता दें परमिशन के साथ ही आपको ऐप से कैश डेटा, लोकेशन इनफार्मेशन, कॉन्टेक्ट डिटेल्स, मीडिया फाइल्स, और माइक्रोफोन एक्सेस जैसे सभी चीजों को ऐप से रिमूव कर दें. ऐसा करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर उस ऐप को सेलेक्ट करना है जिसे आप रिमूव करना चाहते हैं और इस ऐप के अंदर जरूरी डेटा को रिमूव भी कर सकते हैं. लेकिन, अगर आप किसी कारण से ऐप को अनइंस्टॉल करते समय इन चीजों को रिमूव करना भूल गए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप ऐप को दिए गए सभी परमिशन इसे अनइंस्टॉल करने के बाद भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं.

Also Read: Musk Vs Zuck : जुकरबर्ग और मस्क की केज-फाइट के लिए आपको करना होगा इंतजार, ये है लेटेस्ट अपडेट
ऐप को दिए गए परमिशन कैसे करें डिलीट

अगर आप अपने स्मार्टफोन से ऐप को दिए गए परमिशन को रिमूव करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से सभी एक्सेस रिमूव कर पाएंगे. तो चलिए इन स्टेप्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.

परमिशन रिमूव करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • अगर आप अपने स्मार्टफोन से ऐप परमिशन को रिमूव करना चाहते हैं तो सबसे पहले स्मार्टफोन पर सेटिंग्स को ओपन कर लें.

  • स्क्रॉल कर नीचे की तरफ जाएं और Google ऑप्शन पर टैप कर दें.

  • इसके बाद आपको Setting For Google Apps सेक्शन पर जाना होगा.

  • यहां घुसकर आप कनेक्टेड ऐप्स को चेक कर सकते हैं.

  • अब आपको कनेक्टेड ऐप्स पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप उन सभी ऐप्स को देख पाएंगे जिन्हें आपने किसी भी तरह की परमिशन दे रखी है.

  • ऐप परमिशन को रिमूव करने के लिए आपको उस ऐप पर क्लिक कर देना होगा.

  • इसके बाद आपको रिमूव एक्सेस का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करके दिए गए सभी परमिशन को डिलीट करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें