16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: 500 रूपए देकर लड़कियों से जबरन देह-व्यापार कराती थी रानी, हृदेश ऐसे चलाता था हाई प्रोफाइल रैकेट..

बिहार के भागलपुर में हाई-प्रोफाइल जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले एक रैकेट का खुलासा रविवार को पुलिस ने किया. इसमें अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. लड़कियों को जबरन इस दलदल में रानी ने धकेला. कई सफेदपोश भी इसमें शामिल हो सकते हैं. जानिए क्या खुलासा हुआ...

Bihar Crime News: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के संत नगर मोहल्ले में एक मकान में लॉज के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ भागलपुर पुलिस ने रविवार को किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने रैकेट में संलिप्त तीन शादीशुदा महिलाओं, सेक्स रैकेट संचालक और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया. कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था. जेल भेजे गये आरोपितों में कहलगांव के दो राजस्व कर्मचारी भी शामिल हैं जिन्हें डीएम ने निलंबित कर दिया है. वहीं अब इस सेक्स रैकेट में कई सफेदपोशों के भी नाम सामने आने की संभावना है. सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं.

कुंडली खंगाल रही पुलिस

सेक्स रैकेट में शामिल महिला व पुरूषों से पूछताछ की गयी है. पुलिस अब गिरफ्तार किए गए ग्राहकों, संचालकों व महिलाओं की कुंडली खंगाल रही है. यह मामला हाईप्रोफाइल बनता जा रहा है. वहीं भागलपुर के अलावे अन्य जिलों के युवक भी पकड़ाए हैं. रविवार शाम बरारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संत नगर इलाके में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. पहले पुलिस ने गुप्त तरीके से उसकी जांच करायी और जब हकीकत सामने आ गयी तो दबिश डालकर रंगे हाथों महिलाओं व ग्राहकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा था.

देह व्यापार में जबरन धकेली गयी दो महिलाओं ने क्या कहा..

इस मामले में देह व्यापार में जबरन धकेली गयी दो महिलाओं को पुलिस ने मुक्त कराया है. उक्त महिलाओं के परिजनों को बुला कर उन्हें सौंपने की बात कही गयी. मामले में इस बात का खुलासा हुआ है कि मकान मालिक संत नगर के ही रहने वाले हृदेश कुमार मिश्रा और नाथनगर के दिग्घी की रहने वाली रानी उर्फ कविता देवी मिल कर लॉज के नाम पर सेक्स रैकेट का संचालन करती थी. मामले में पुलिस ने भागलपुर के कहलगांव सहित लखीसराय, सहरसा और छपरा जिला निवासी ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपितों के पास से भारी मात्रा में कंडोम के पैकेट, सेक्सवर्धक दवाइयां, सिगरेट और गुटखा के पैकेट सहित नकद रुपये की बरामदगी की है. साथ ही ग्राहकों और संचालकों के मोबाइलों को भी जब्त किया है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि ये धंधा करीब 3 सालों से चल रहा था. उक्त घर में आये दिन लोग महंगी गाड़ियां लेकर आते थे, ऐसी चर्चा लोगों के जुबान पर है. वहीं पुलिस ने मकान वाली गली के बाहर लगी एक ग्राहक की महंगी गाड़ी को भी जब्त किया था.

Also Read: बिहार: यूरिन बैग की जगह स्प्राइट की बोतल, जमुई सदर अस्पताल में ट्रेन से गिरे जख्मी का जुगाड़ से किया इलाज
मोहल्ले के लोगों ने शक होने पर किया था विरोध

छापेमारी के दौरान इलाके में जमा हुई भीड़ में कुछ वृद्धों ने बताया कि उन्हें पूर्व में भी इस बात की आशंका हुई थी कि लॉज के नाम पर मकान में गलत काम कराया जा रहा है. इस बात को लेकर उन लोगों ने मकान के मालिक हृदेश मिश्रा उर्फ सिंटू मिश्रा से इसका विरोध भी किया था. पर मकान मालिक उल्टा उन्हें ही धमका देता था कि उसकी पहुंच जिला के कई बड़े लोगों के साथ है. उसका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

लॉज चलाने के साथ साथ प्लॉटिंग का काम भी करता है मकान मालिक

जिस मकान में सेक्स रैकेट चलाये जाने का खुलासा हुआ उसके मकान मालिक हृदेश मिश्रा के भाई भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भाई लॉज चलाने के साथ साथ छोटा मोटा प्लॉटिंग का काम भी करता है. उन्होंने बताया कि उक्त मकान को उनके भाई ने लॉज बनाया था, जिसे वह लोगों को किराये पर देता था. वहीं वे लोग उसी मोहल्ले में पास की गली में अपने निजी मकान में रहते हैं.

 दो सरकारी कर्मी गिरफ्तार, डीएम ने किया निलंबित

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद मामले ने एक नया टर्न ले लिया है. उक्त मामले में बतौर ग्राहक गिरफ्तार किये गये दो अभियुक्त सरकारी कर्मी निकले. मामला प्रकाश में आने के बाद कहलगांव अंचलाधिकारी द्वारा डीएम को मंगलवार को पत्र लिख कर अंचल के दोनों राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी. उक्त पत्र के आलोक में डीएम ने मामले की जांच कर मंगलवार देर शाम ही गिरफ्तार कर जेल भेजे गये दोनों अंचलकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सेक्स रैकेट मामले में जेल भेजे जाने वाले कहलगांव अंचल के राजस्व कर्मचारियों में कहलगांव के पूरब टोला का रहने वाला मनीष कुमार और उसी इलाके का रहने वाला राजीव कुमार है. उनके गिरफ्तार होने की अवधि से ही तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया गया है. मामले में डीएम ने कहलगांव अंचलाधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि विस्तारपूर्वक आरोप पत्र प्रपत्र क गठित कर एक सप्ताह के भीतर कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं.

कटिहार और बांका की महिलाओं का बड़ा खुलासा

इधर मामले में बरारी पुलिस ने सेक्स रैकेट से मुक्त करायी गयी कटिहार और बांका की दो महिलाओं को मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित कराया. जहां कोर्ट के समक्ष उनका 164 का बयान दर्ज कराया गया. दिये गये बयान में दोनों महिलाओं में सेक्स रैकेट संचालक हृदेश मिश्रा और रानी उर्फ कविता देवी के द्वारा प्रलोभन देकर जबरन गलत काम करवाने की बात कही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालक हृदेश कुमार मिश्रा और रानी उर्फ कविता देवी सहित सहरसा जिला के बनगांव निवासी प्रीतम चौधरी, कहलगांव के पूरब टोला निवासी मनीष कुमार और राजीव कुमार, लखीसराय के पीरी बाजार के रहने वाले रंजीत कुमार और छपरा जिला के दाउदपुर शीतलपुर निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है.

देह व्यापार का रेट 1000 रुपये से 2500  रुपये तक

जांच के क्रम में यह बात भी सामने आयी है कि संचालकों के ग्राहक तय थे. जिनकी हैसियत के हिसाब से देह व्यापार का रेट एक हजार रुपये दो-ढाई हजार रुपये तक तय किया जाता था. मामले में पुलिस द्वारा संचालकों के मोबाइलों की जांच की गयी, जिसमें दर्जनों लड़कियों का फोटो मिला है. बताया जा रहा है कि उक्त फोटो दिखा कर भी ग्राहकों को आने वाले दिनों उक्त लड़कियों को बुलाने का झांसा देकर फंसाया जाता था. मामले में मुक्त करायी गयी दो महिलाओं ने पुलिस को बताया कि हृदेश मिश्रा और रानी उर्फ कविता देवी ने पांच-पांच सौ रुपये मेहनताना देने का प्रलोभन देकर जबरन इस अवैध कारोबार में झोंक दिया था. मुक्त करायी गयी महिलाओं ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके अलावा कई और लड़कियों और महिलाओं को दोनों संचालक अपने चंगुल में फंसाकर उनसे गलत कार्य कराते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें