14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाला : नौकरी नहीं मिलने पर विधायक से मांगे रुपये, तो मिली धमकी

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जिस अभ्यर्थी से चैट की बात सामने आयी है, उसने विधायक को नौकरी के लिए 12 लाख रुपये दिया था. केवल 12 लाख ही नहीं, किसी ने 17 लाख, किसी ने 18 लाख रुपये तक दिये थे. यह बात चैट हिस्ट्री में सामने आयी है.

शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों में मुर्शिदाबाद के बड़ंचा के विधायक व तृणमूल कांग्रेस के नेता जीवन कृष्ण साहा भी शामिल हैं. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. उनके मोबाइल फोन की जांच से सीबीआई को अहम तथ्य मिले हैं. मोबाइल फोन की जांच में विधायक व एक शख्स के बीच हुए व्हाट्सऐप चैटिंग के तार भी घोटाले से जुड़ने लगे हैं, जो 11 अक्तूबर, 2022 का है. यह आरोप सामने आया है कि फोन पर विधायक के साथ जिस शख्स की चैटिंग हुई थी, उसने नौकरी के लिए उन्हें रुपये दिये थे. इतना ही नहीं, रुपये वापस मांगने पर रुपये देने वाले अभ्यर्थी को आरोपी विधायक द्वारा उसे पुलिस से गिरफ्तार कराने की धमकी भी दी गयी.

सीबीआई इस चैटिंग से जुड़े हर तथ्य की जांच में जुटी

सीबीआई इस चैटिंग से जुड़े हर तथ्य की जांच में जुट गयी है. सूत्रों के अनुसार, विधायक के साथ दीपक नाम के शख्स ने फोन पर चैटिंग की थी. चैटिंग से पता चल रहा है कि आरोपी विधायक को नौकरी पाने के लिए दीपक ने कथित तौर पर करीब 12 लाख रुपये दिये थे. नौकरी नहीं मिलने पर वह अपने रुपये विधायक से मांग रहा था. चैटिंग में विधायक ने पहले छह लाख रुपये देने की बात कही थी, जिसके बाद उन्होंने शेष राशि देने का आश्वासन दिया. ऐसे में दीपक ने रुपये दिये जाने का निर्दिष्ट समय जानना चाहा था, जिसके बाद विधायक भड़क गये. उन्होंने चैटिंग में कड़ी भाषा में मैसेज लिखा कि सबको आधे रुपये मिल रहे हैं. ज्यादा खटपट करने पर दीपक को वह भी नहीं मिलेगा.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा – राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे राज्यपाल
फोरेंसिक जांच के बाद सीबीआई के हाथ लगी अहम जानकारी

आगे आरोपी विधायक का यह भी दावा रहा कि वह ही हैं, जो रुपये वापस कर रहे हैं. इतना ही उन्होंने चैटिंग करने वाले शख्स को चेतावनी दी कि यदि वह बार-बार उन्हें फोन करेगा, तो वह पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया जा सकता है. गौरतलब है कि 11 अप्रैल को सीबीआई ने विधायक साहा को 66 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. सीबीआई की पूछताछ के दौरान ही साहा ने अपने दो मोबाइल फोन तालाब में फेंक दिये थे. मोबाइल फोन तलाशने के लिए तालाब से पानी निकाला गया, जिसके बाद दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिये गये. दोनों मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच के बाद सीबीआई के हाथ अहम जानकारी मिली है.

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा, राज्यभर में डेंगू के मामले बढ़े, सरकार ने नियंत्रण के लिये सभी अस्पतालों को किया अर्लट
विधायक के साथ अभ्यर्थी की हुई चैटिंग से लेनदेन का हुआ खुलासा

रुपये लेकर नौकरी देने के आरोप में सीबीआई ने विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया था. सीबीआई के डर से उन्होंने अपना मोबाइल तालाब में फेंक दिया था. बाद में सीबीआई मोबाइल को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए हैदराबाद भेजा था. मोबाइल में एक अभ्यर्थी व विधायक के बीच चैट की बात सामने आयी.

अभ्यर्थी और विधायक की हुई बात

अभ्यर्थी : हेलो सर, शुभ विजया. आपने कहा था कि पूजा तक पूरा रुपया वापस कर देंगे. जीवन कृष्ण : पूजा तक नहीं, द्वादशी व त्रयोदशी तक देने की बात हुई थी. तुम अपना अकाउंट नंबर दो, मैं रुपये ट्रांसफर कर दूंगा. कल नहीं, सोमवार या मंगलवार तक रुपये ट्रांसफर हो जायेंगे. तुम अपना पैसा पा जाओगे.

अभ्यर्थी : बैंक में देंगे तो.

जीवन कृष्ण : हां, बैंक में देंगे. तुम्हारे लिए मुझे लोन लेना पड़ा है. फिलहाल छह लाख रुपये देंगे. बाकी राशि बाद में देंगे.

अभ्यर्थी : बाद में कब देंगे सर.

जीवन कृष्ण : बाद में कब, यह हम देख लेंगे. कुछ जगह बिक रही है. आराम से लेना होगा. एक बार में नहीं दे पायेंगे. मुझे तो जानते हो, मैं अपनी बात पर कायम रहता हूं.

अभ्यर्थी : लेकिन आपने तो कहा था कि एक बार में ही दे देंगे.

जीवन कृष्ण : एक बार में लौटा देंगे, यह कहा था. लेकिन अभी कोई सुनने को तैयार नहीं है. सभी को आधा रुपये ही दिया हूं. एक अभ्यर्थी 17 लाख रुपये पायेगा. उसे हमें सात लाख रुपये देना होगा. आसनसोल, सिउड़ी के सभी अभ्यर्थी 17.18 लाख कर रुपये पायेंगे. समय लगेगा, लेकिन लौटा देंगे. ज्यादा बकबक करोगे, तो नहीं देंगे, जो करना है, कर लो.

अभ्यर्थी : हम क्या कर सकते हैं सर, आप तो हैं.

जीवन कृष्ण : बाजार में एकमात्र मैंने ही दिया है. मैंने पुलिस को भी जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि आप तो रुपये लेने नहीं गये थे. आपके घर में आकर रुपये दिया है. तुम चुपचाप बैठे रहो. ज्यादा कुछ किया, तो हम एफआइआर दर्ज करा देंगे.

अभ्यर्थी : सर, मुझे रुपये की जरूरत है. चारों तरफ से दबाव आ रहा है. गांव के लोगों ने बदनाम कर दिया है.

जीवन कृष्ण : धैर्य रखना होगा. इसे लेकर बार-बार फोन मत करना. अरेस्ट हो जाओगे.

Also Read: कोयला तस्करी मामले में मलय घटक ने इडी के समन को फिर टाला, 13 बार भेजी जा चुकी है नोटिस
रुपये मांगने पर विधायक अभ्यार्थी को दे रहे हैं  धमकी

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जिस अभ्यर्थी से चैट की बात सामने आयी है, उसने विधायक को नौकरी के लिए 12 लाख रुपये दिया था. केवल 12 लाख ही नहीं, किसी ने 17 लाख, किसी ने 18 लाख रुपये तक दिये थे. यह बात चैट हिस्ट्री में सामने आयी है. चैट से साफ है कि रुपये मांगने पर विधायक धमकी तक दे रहे हैं.

Also Read: शुभेंदु का ममता पर हमला, मुख्यमंत्री नहीं चाहती है किसी की नौकरी हो और केंद्र की योजनाओं को चुराना TMC की आदत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें