विश्व आदिवासी दिवस पर रीझ रंग रसिका रैली से झारखंड आदिवासी महोत्सव का शानदार आगाज हुआ. रैली में झारखंड के 32 विभिन्न जनजातीय वाद्ययंत्रों का संगम देखने को मिला. दोपहर 12 बजे के करीब रैली शुरू हुई और धुमकुड़िया भवन, करमटोली चौक से जेल रोड स्थित बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान पहुंची. इस बीच जनजातीय वाद्ययंत्रों के मधुर धुन में थिरकते कदम लोगों को लुभा रहे थे. महोत्सव की शुरुआत के साथ ही रीझ रंग रसिका रैली लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार विश्व आदिवासी दिवस को भव्य और यादगार बना रही है.
Also Read: VIDEO: झारखंड आदिवासी महोत्सव में जनजातीय जायका, इन व्यंजनों का उठा सकते हैं लुत्फ