बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड में सीवरेज-ड्रेनेज की पाइपलाइन की मरम्मत के लिए गड्ढे में उतरे मजदूर आकाश भुइयां पर गीली मिट्टी का ढेर गिर गया, जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गयी. वह मूल रूप से पलामू जिला के पांकी का रहनेवाला था. घटना को लेकर उसकी पत्नी मखोला देवी के बयान पर पर बरियातू थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. हादसा बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे हुआ. गड्ढा दो मीटर गहरा था.
जानकारी के अनुसार, हरिहर सिंह रोड में सीवरेज-ड्रेनेज की पाइपलाइन में लीकेज था. आकाश भुइयां सहित अन्य मजदूर वहां मरम्मत का काम कर रहे थे. उसकी पत्नी भी वहां मजदूरी कर रही थी. आकाश भुइयां पाइपलाइन की मरम्मत के लिए खोदे गये गड्ढे में उतरा था. आसपास की सारी मिट्टी बारिश के कारण गिली हो चुकी थी. जब वह नीचे उतर रहा था, तभी ऊपर खड़े मजदूरों ने कहा कि संभल कर नीचे उतरना.
जैसे ही वह नीचे उतरा, आसपास की सारी गिली मिट्टी एक ही बार में भरभराकर उसके ऊपर गिर गयी. इससे मजदूरों में चीख-पुकार मच गयी. पास ही में काम में लगी जेसीबी को भी बुलाया गया, लेकिन मिट्टी में मजदूर के दबे होने के कारण जेसीबी से मिट्टी निकालने के बजाय मजदूरों को गड्ढे में उतारा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 10 मिनट तक मजदूर मिट्टी हटाते रहे. जब उसे बाहर निकाला गया, तब वह बेहोश था. सभी उसे लेकर रिम्स के लिए रवाना हो गये, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस को आशंका है कि मिट्टी के अंदर ज्यादा देर तक दबे रहने कारण दम घुटने से मजदूर की मौत हुई है. मूल रूप से पलामू के पांकी का निवासी था अशोक भुइयां, पत्नी के बयान पर बरियातू थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया
सीवरेज-ड्रेनेज के काम के दौरान एक मजदूर की मौत हुई है. यह दुखद है. सीवरेज-ड्रेनेज का काम कर रही कंपनी एलसी इंफ्रा को मृत मजदूर के परिजन को हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया गया है.
– रजनीश कुमार, उप प्रशासक, रांची नगर निगम