20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NADA ने 2023 में रवींद्र जडेजा का किया सबसे ज्यादा डोप टेस्ट, इन खिलाड़ियों का एक बार भी नहीं लिया गया सैंपल

Ravindra Jadeja: नाडा ने इस साल के अपने शुरुआती 5 महीनों में किए गए डोप टेस्ट का डाटा जारी किया है. जिसके मुताबिक, 2023 में रविंद्र जडेजा का 3 बार डोप टेस्ट हुआ है, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा का इस साल एक भी सैंपल नहीं लिया गया है.

Ravindra Jadeja NADA Test: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ‘नाडा’ ने साल 2023 के शुरुआती 5 महीनों में किए गए डोप टेस्ट के सैंपल का डाटा जारी कर दिया है. इन आंकड़ों के अनुसार टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस साल जनवरी से मई के बीच तीन बार डोप टेस्ट के लिए नमूने दिए, जिससे वह इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाले क्रिकेटर बन गए. बता दें कि इस साल के पहले पांच महीनों में कुल मिलाकर 55 क्रिकेट खिलाड़ियों का डोप टेस्ट किया गया. इसमें पुरुष और महिला खिलाड़ियों को शामिल कर कुल 58 सैंपल एकत्र किए गए. हालांकि, नाडा ने 2021 और 2022 में क्रिकेटरों से क्रमश: 54 और 60 सैंपल इकट्ठा किए थे. इस साल क्रिकेटरों से नमूनों की संख्या पिछले दो वर्षों की तुलना में बहुत अधिक होने की उम्मीद है.

कोहली और रोहित का नहीं हुआ एक भी टेस्ट

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस साल अब तक लिए गए डोप टेस्ट के लिए एक भी सैंपल नहीं लिया गया है. हालांकि, नाडा ने 2021 और 2022 में क्रिकेटरों से क्रमश: 54 और 60 सैंपल इकट्ठा किए थे, जिसमें रोहित शर्मा का डोप टेस्ट करने के लिए 3-3 बार सैंपल लिए गए थे. वहीं भारतीय टी20 टीम की इस समय कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हार्दिक पांड्या का भी इस साल अप्रैल महीने में एक बार डोप टेस्ट किया गया है. इसके अलावा महिला खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना का जनवरी महीने में मुंबई में एक मैच के बाद सैंपल एकत्र किया गया.

यशस्वी और ईशान का किया गया डोप टेस्ट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का साल 2021 और 2022 में भी एक बार डोप टेस्ट नहीं हुआ. इस साल अब तक एकत्र किए गए 58 में से 7 रक्त के नमूने भी थे. जडेजा और हार्दिक के अलावा जिन भारतीय खिलाड़ियों के नमूने एकत्र किए गए उसमें टी नटराजन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल, दीपक चाहर, राहुल त्रिपाठी, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, पीयूष चावला, मनीष पांडे और अंबाती रायडू शामिल हैं.

विदेशी खिलाड़ियों के भी हुए डोप टेस्ट

इन सभी के अलावा आईपीएल सीजन के दौरान कुछ विदेशी खिलाड़ियों के भी डोप टेस्ट किए गए, जिसमें आंद्रे रसेल, डेविड विली, ट्रेंट बोल्ट, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, एडम जम्पा, लियम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, डेविड वॉर्नर, सुनील नरेन, कैमरून ग्रीन, डेविड विसे और राशिद खान का नाम शामिल है.

बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट का भी हुआ टेस्ट

इन पांच महीनों के दौरान डोप परीक्षण से गुजरने वाले अन्य खेलों के प्रमुख खिलाड़ियों में ओलंपिक पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, शटलर साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत, पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट, हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, पीआर श्रीजेश और सविता पुनिया शामिल हैं. समग्र नाडा सूची 60 से अधिक पृष्ठों में है और नमूनों की संख्या 1500 से अधिक हो सकती है.

बजरंग और विनेश ने इस साल की शुरुआत में निवर्तमान कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. इन दोनों ने 20 फरवरी और 19 मार्च को दो मूत्र के नमूने और एक रक्त का नमूना दिया था. ये सभी प्रतियोगिता से बाहर सोनीपत में लिए गए थे.

लवलीना ने 19 मार्च और 7 मई को दो मौकों पर यूरीन और ब्लड के सैंपल दिए. दोनों प्रतियोगिता से बाहर लिए गए थे. लगभग 500 नमूनों के साथ ट्रैक और एथलीटों का सबसे अधिक परीक्षण किया गया, इसके बाद भारोत्तोलन (लगभग 200), मुक्केबाजी (100 से अधिक), शूटिंग और कुश्ती (70 से अधिक प्रत्येक), और फुटबॉल और हॉकी से 50 से अधिक खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया

कैसे होता है डोप टेस्ट?

आपको बता दें कि डोप टेस्ट NADA (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) या फिर WADA (वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी) की तरफ से कराए जाते हैं. इस टेस्ट के लिए दो तरह से सैंपल लिए जाते हैं.

1. पहले टेस्ट में खिलाड़ी के यूरीन को सैंपल के तौर पर लिया जाता है. इसमें उसके सैंपल को ए और बी बोतलों में रखा जाता है. ए सैंपल के टेस्ट के आधार पर ही खिलाड़ी के निगेटिव और पॉजीटिव होने का पता चलता है. कई बार खिलाड़ी की ओर से विरोध करने पर बी सैंपल का भी टेस्ट होता है.

2. दूसरे टेस्ट में खिलाड़ी के ब्लड का टेस्ट होता है. इसमें भी ए और बी सैंपल बनाए जाते हैं. इसका भी टेस्ट पहले की तरह किया जाता है.

Also Read: World Cup 2023 Tickets: इस दिन से मिलेंगे वर्ल्ड कप के टिकट, जानिए कब और कैसे करें बुकिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें