19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota Rumion : बड़े परिवार के लिए टोयोटा की सबसे सस्ती सेवन सीटर कार, माइलेज 26 किमी प्रति लीटर

टोयोटा ने रुमियन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. इसमें एक अलग ग्रिल है, जो इनोवा से प्रेरित है. इसका फ्रंट बम्पर भी अलग है और एयर डैम के लिए क्रोम सराउंड मिलता है. इसके किनारों पर एकमात्र बदलाव एलॉय व्हील्स का अलग सेट है.

नई दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत के बाजार में एक नई रुमियन एमपीवी को पेश कर दिया है. यह मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज मॉडल है, जो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में से एक रही है. फिलहाल, इसकी कीमत और बुकिंग राशि की घोषणा नहीं की गई है. टोयोटा होने के नाते रुमियन 3 साल और 1,00,000 किलोमीटर की मानक वारंटी के साथ आता है. दिलचस्प बात यह है कि टोयोटा पहले से ही कुछ विदेशी बाजारों में रुमियन बेच रही है.

टोयोटा रुमियन में कॉस्मेटिक बदलाव

टोयोटा ने रुमियन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. इसमें एक अलग ग्रिल है, जो इनोवा से प्रेरित है. इसका फ्रंट बम्पर भी अलग है और एयर डैम के लिए क्रोम सराउंड मिलता है. इसके किनारों पर एकमात्र बदलाव एलॉय व्हील्स का अलग सेट है, जो दो-टोन मशीनी फिनिश में तैयार किया गया है. ऐसा लगता है कि पीछे की तरफ एकमात्र बदलाव क्रोम गार्निश होगा.

टोयोटा रुमियन पावरट्रेन

रुमियन को दो पावरट्रेन- पेट्रोल और सीएनजी के साथ पेश किया जाएगा. दोनों में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 6,000 आरपीएम पर 101 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,400 आरपीएम पर 136.8 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है. सीएनजी पर चलते समय पावर आउटपुट 5,500 आरपीएम पर 86.63 बीएचपी और 4,200 आरपीएम का पीक टॉर्क आउटपुट कम हो जाता है. दोनों पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. पेट्रोल पावरट्रेन में वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है. टोयोटा पेट्रोल मॉडल के लिए 20.51 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट्स के लिए 26.11 किमी/किलोग्राम की ईंधन दक्षता का दावा कर रही है.

टोयोटा रुमियन वेरिएंट

आपको बता दें कि टोयोटा रुमियन छह वेरिएंट होंगे. इनमें एस एमटी/एटी, जी एमटी, वी एमटी/एटी और एस एमटी सीएनजी शामिल हैं. कीमतों की अभी घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, यह मारुति सुजुकी अर्टिगा से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है. अर्टिगा की कीमत फिलहाल 8.64 लाख रुपये से ​​13.08 लाख रुपये के बीच है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

टोयोटा रुमियन एमपीवी रेंज

इस कार के बाद टोयोटा के पास सबसे बड़ा एमपीवी रेंज होगा, जिसमें इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, वेलफायर और अब रूमियन शामिल होगा. बलेनो पर बेस्ड ग्लांजा की ही तरह मारुति अर्टिगा पर बेस्ड इस एमपीवी की भी बनाने और सप्लाई करने की जिम्मेदारी मारुति सुजुकी के पास होगी. हालांकि इस कार में थोड़े बहुत बदलाव जरूर किए गए हैं, जो इसे मारुति अर्टिगा से अलग बनाते हैं.

टोयोटा रुमियन एमपीवी डिजाइन

टोयोटा का कहना है कि, ऑल-न्यू टोयोटा रुमियन को कम्फर्ट, फीचर से लैस और परफॉर्मेंस चाहने वाले परिवारों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये कार अपने बड़े केबिन और इंटीरियर में मिलने वाले एडवांस फीचर्स के चलते ग्राहकों को सहज ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ ही नियो ड्राइव (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर – आईएसजी) तकनीक और ई-सीएनजी तकनीक से लैस किया है.

टोयोटा रुमियन एमपीवी पावर और परफॉर्मेंस

Toyota Rumion में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल किया है जो कि अर्टिगा की ही तरह CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध होगा. पेट्रोल मोड में ये कार 75.8 kw की क्षमता का पावर आउटपुट और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं CNG मोड में यह इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

टोयोटा रुमियन एमपीवी फीचर्स

Toyota Rumion में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी, वाहन के हेल्थ की निगरानी करने के साथ ही किसी भी तरह की खराबी होने पर अलर्ट सर्विस कनेक्ट जैसा फीचर दिया गया है. इसके अलावा ऑटो कोलाइज़न नॉटिफिकेशन, टो अलर्ट, फाइंड माय कार, पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

टोयोटा रुमियन एमपीवी सिक्योरिटी फीचर्स

इस कार को मारुति सुजुकी के मशहूर हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD), इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

क्या कहती है कंपनी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बिक्री और रणनीतिक विपणन के उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा कि ऑल न्यू टोयोटा रुमियन की शुरुआत टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के लिए बहुत उत्साह का क्षण है और हम अपने बढ़ते परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. ऑल न्यू टोयोटा रुमियन एक असाधारण, कॉम्पैक्ट एमपीवी है, जो अपनी बेजोड़ जगह और आराम, उत्कृष्ट ईंधन दक्षता, स्टाइलिश और प्रीमियम बाहरी डिजाइन के साथ नए मानक स्थापित करने की क्षमता रखती है. हमारी प्रतिबद्धता एक उत्कृष्ट उत्पाद प्रदान करने से भी आगे तक फैली हुई है.

Also Read: PHOTO : 1960 की J60 सीरीज लैंड क्रूजर से प्रेरित है टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, जानें इसकी खासियत

उन्होंने कहा कि हम बिक्री से पहले और बिक्री के बाद एक असाधारण अनुभव बनाने का प्रयास करते हैं, जिससे उनकी स्वामित्व यात्रा के दौरान ग्राहकों की अधिकतम संतुष्टि सुनिश्चित होती है. त्योहारी सीजन के ठीक समय पर लॉन्च होने वाली ऑल न्यू टोयोटा रुमियन के साथ हमारा लक्ष्य परिवारों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करना है. हमें विश्वास है कि यह हमारे सम्मानित ग्राहकों के लिए अद्वितीय खुशी लाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें