17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ से वाराणसी का सफर अब सिर्फ 55 मिनट में, IndiGo ने शुरू की फ्लाइट, जानिए टाइमिंग और किराया

Lucknow-Varanasi Flight Service: इंडिगो एयरलाइंस ने लखनऊ से वाराणसी के बीच अपनी नई और सीधी विमान सेवा की शुरुआत कर दी है. विमान सेवा प्रारंभ किए जाने के बाद अब लखनऊ से वाराणसी के बीच की दूरी महज 55 मिनट में तय की जाएगी. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Lucknow-Varanasi Flight Service: इंडिगो एयरलाइंस ने लखनऊ से वाराणसी के बीच गुरुवार से अपनी नई और सीधी विमान सेवा की शुरुआत की. विमान सेवा प्रारंभ किए जाने के बाद अब लखनऊ से वाराणसी के बीच की दूरी महज 55 मिनट में तय की जाएगी. ऐसे में अब लखनऊ से वाराणसी के बीच आवागमन करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. महज एक घंटे के अंदर लखनऊ से विमान में बैठकर उड़ान भरने के बाद लोग वाराणसी पहुंच जाएंगे.

इस रूट पर काफी समय से विमान सेवा प्रारंभ किए जाने की मांग की जा रही थी. इस सेवा का उद्घाटन गुरुवार को सीएम योगी ने लखनऊ से वाराणसी की सीधी फ्लाइट को हरी झंडी दिखा कर किया. इस दौरान उन्होंने इंडिगो परिवार को बधाई दिया साथ ही कहा कि आज के समय में हवाई सेवा जरूरी है. पहले घरेलू एयरपोर्ट पर काम नहीं किया गया. लखनऊ से काशी की सीधी उड़ान से श्रद्धालुओं को लाभ होगा. यूपी में पिछले 6 साल में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार हुआ है.

यूपी में आध्यात्मिक और भौतिक विकास हुआ है. यूपी के कई शहरों में हवाई सेवा शुरू की गई है. हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यूपी को एयरपोर्ट का हब बना रहे हैं. 3 महीने में अयोध्या एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा. सीएम योगी ने पहली महिला यात्री को टिकट दिया. फिलहाल यह विमान सप्ताह में केवल 3 दिन संचालित किया जाएगा और यदि यात्रियों की संख्या और मांग बढ़ी तो उड़ान का दिन भी बढ़ाया जा सकता है.

क्या है फ्लाइट का टाइमिंग

इंडिगो एयरलाइंस द्वारा जारी शेड्यूल में बताया गया कि वाराणसी और लखनऊ के बीच नई और सीधी विमान सेवा प्रारंभ की जा रही है. एयरलाइंस का एटीआर विमान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार गुरुवार और शनिवार को संचालित होगा. लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 7319 विमान दोपहर 2:20 बजे उड़ान भरेगा जो 3:30 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच जाएगा. ऐसे में लखनऊ से वाराणसी आने वाले लोग इस विमान का इस्तेमाल करते हुए आसानी से वाराणसी पहुंच जाएंगे.

Also Read: लखनऊ में अब हवा में बैठकर खाने का उठा सकते हैं लुत्फ, खुला पहला Sky Dining रेस्टोरेंट, जानिए टाइमिंग

इसी तरह वाराणसी से लखनऊ के बीच इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 7321 संचालित होगा जो सायं 4:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा और 5:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेगा. वाराणसी से लखनऊ के बीच की दूरी महज 55 मिनट में हो जाएगी.

वाराणसी से लखनऊ फ्लाइट का किराया

वाराणसी से लखनऊ का किराया 4000 से अधिक रखा गया है. वहीं लखनऊ से वाराणसी आने का किराया 5000 से अधिक है. अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराए में उतार-चढ़ाव होता है. ऐसे में यदि आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो तत्काल का किराया ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें