14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India’s Most Haunted Places: भारत की सबसे डरावनी और भूतिया जगहें, जहां रहती हैं आत्माएं

India’s Most Haunted Places: आज हम आपको बताएंगे भारत की सबसे भूतिया जगह के बारे में. जिसका नाम सुनते ही स्थानीय लोगों की रूह कांप जाती है.

India’s Most Haunted Places: आज के समय में शायद ही कोई होगा जो भूत-प्रेत जैसी बातों पर यकीन करता होगा, लेकिन यह सत्य है कि हम सब के बीच आत्माएं घूमती हैं जो दिखाई तो नहीं देती, लेकिन अपने होने का एहसास दिलाती हैं. आप सभी ने डरावनी फिल्में तो जरूर देखी होगी. ये सभी फिल्म किस न किस स्थान और व्यक्ति से प्रेरित होती हैं. आज हम आपको बताएंगे भारत की सबसे भूतिया जगह के बारे में. जिसका नाम सुनते ही यहां के स्थानीय लोगों की रूह कांप जाती है.

भानगढ़ किला

राजस्थान में स्थित भानगढ़ किला भारत की सबसे डरावनी जगह है. जी हां, भानगढ़ शहर में बने इस किले को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. भानगढ़ किला की कहानी बहुत ही मशहूर है. कहा जाता है यहां एक जादूगर रहता था. जो इस किले को श्राप दिया था, जिसकी वजह से यह किला खंडहर बन गया. यहीं कारण है कि शाम होने के बाद यहां कोई नहीं जाता है.

अग्रसेन की बावली

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अग्रसेन की बावली भारत की सबसे भूतिया जगह है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें यहां अजीब आवाजें सुनाई देती हैं. कई लोगों का ऐसा दावा कि उन्होंने यहां अजीब चीजें महसूस की है. हालांकि इसके बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं है.

कुसमी जंगल

गोरखपुर के कुसमी जंगल भूतिया कहानियों के लिए मशहूर हैं. यहां के लोगों का मानना है कि दिन ढलने के बाद इस जंगल से कोई जाना नहीं चाहता है. इसका कारण है इस जंगल में आधी रात को आत्माएं घूमती रहती हैं. यहीं नहीं इस जंगल से छोटे बच्चों और बूढ़े की चिल्लाने की आवाज आती हैं. यहां से गुजरने वाले हर शख्स को भूत दिखाई देता है.

जीपी ब्‍लॉक, मेरठ

मेरठ के जीपी ब्लॉक को भारत का सबसे भूतिया जगह माना जाता है. यहां के कई लोगों का ऐसा कहना कि उन्होंने इस बंगले में किसी महिला को घूमते देखा है. मेरठ प्रशासन ने भी इसके अंदर जाने पर रोक लगाई हुई है. हालांकि सुबह के वक्त यहां लोग घूमने जाते हैं. लेकिन शाम होने के बाद यहां जाना मना है.

नेशनल लाइब्रेरी

कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी अपने डरावने किस्सों के लिए काफी मशहूर है. बताया जाता है कि इस जगह पर कोई अदृश्य शक्ति मौजूद है. जो लोगों को परेशान भी करती हैं. कई गार्ड्स यहां नाइट शिफ्ट करने से मना कर देते हैं. यह दूसरी बात है कि इसके बारे में कोई ठोस सबूत नहीं है.

मुकेश मिल्स

मुंबई के कोलाबा समुद्र के पास मौजूद मुकेश मिल्स अपने डरावने किस्सों के लिए मशहूर है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी की गई है. हालांकि यह जगह अपने भूतिया कहानियों के लिए काफी मशहूर है. अभिनेत्री बिपाशा बसु समेत कई कलाकार इस जगह अजीब चीजें महसूस कर चुके हैं. शाम होते ही लोग यहां जाने से डरते हैं.

डुमस बीच

गुजरात के डुमस बीच को सबसे भूतिया माना जाता है. यहां की काली रेत की भूतिया कहानी पूरे शहर में मशहूर है. माना जाता है कि समुद्र तट एक कब्रिस्तान था, जहां आत्माएं भटकती रहती हैं. शाम ढलते ही यहां कोई भी जाने की हिम्मत नहीं करता है. इसे गुजरात का सबसे भूतिया जगह कहा जाता है. यहीं कारण है कि शाम होते ही यहां लोग जाने से डरते हैं.

Also Read: भारत का मिनी स्विट्जरलैंड देखा क्या? विदेशी सैलानी भी हैं इसके मुरीद

रेलवे क्वार्टर

लखनऊ का रेलवे क्वार्टर को भूतिया माना गया है. इसके बारे में कहानी है कि एक इंजीनियर की शादी एक खूबसूरत लड़की से हुई थी. जो एक अंग्रेज अधिकारी के प्रेम में पड़ गई. एक दिन इंजीनियर ने अपनी पत्नी को उस अधिकारी के साथ देख लिया. और गुस्से में उसने अधिकारी की हत्या कर दी. और खुद भी आत्महत्या कर लिया. आज भी कुछ लोग क्वार्टर में आत्मा की मौजूदगी को महसूस किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें