17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती

गोरखपुर में बाइक सवार पिता और दो पुत्रों को तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता पुत्रों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां इलाज के दौरान पिता और बड़े पुत्र की मौत हो गई.

Gorakhpur : एक बाइक पर सवार पिता और दो पुत्रों को अनियंत्रित प्राइवेट बस ने ठोकर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पिता पुत्रों को इलाज के लिए सहजनवा सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान पिता और बड़े पुत्र की मौत हो गई. वहीं छोटे पुत्र का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उसे सिर में काफी चोट आई है.

वहीं, सजनवा थाने की पुलिस ने घटना के बाद चालक को हिरासत में लेते हुए बस को कब्जे में ले लिया है. बस सवारी लेकर गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी. पिता और पुत्र की मौत की खबर मिलते हीं उनके घर में कोहराम मच गया. उनके आसपास के घरों में देर शाम तक चूल्हे नहीं जलें. उनके पूरे गांव में जैसे मातम छा गया.

बता दें कि हरपुर क्षेत्र के कटसहरा के रहने वाले हीरालाल गुरुवार को अपने दो पुत्रों अशोक और सुजीत के साथ एक बाइक पर सवार होकर सहजनवा तहसील पर किसी काम से जा रहे थे. अभी वह भीटी चौराहा फोरलेन पर पहुंचे थें की गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही डबल डेकर प्राइवेट बस ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर इतनी तेज थी कि पिता और दोनों पुत्र बाइक समेत घसीटते हुए दूसरे लेन पर चले गए.

घटना के बाद बस में बैठे यात्री घबराकर चीख-पुकार मचाने लगे और बस से नीचे उतर कर इधर उधर भागने लगें. थोड़ी देर के लिए फोर लेन पर अफरा तफरी मची रही और रोड जाम हो गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल पिता और पुत्र को सीएचसी सहजनवा पहुंचवाया.

जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर शाम पिता और बड़े पुत्र की मौत हो गई. जब की दूसरे नंबर के पुत्र सुजीत का उपचार चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार सुजीत के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

पिता और पुत्र की मौत की खबर मिलते ही उनके आस-पड़ोस के घरों में देर शाम तक चूल्हे नहीं जले. फिलहाल पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. वही इस मामले में सहजनवा थाने के थानेदार का कहना है कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें