जुडको की ओर से कांटाटोली से राजभवन तक सड़क को फोरलेन बनाने का काम किया जा रहा है. इसके नाम पर जुडको मनमानी कर रहा है. इस सड़क के एक ओर पाइपलाइन बिछाने और दूसरी ओर ड्रेन व डक्ट निर्माण के नाम पर सड़क को पिछले तीन माह से खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे यह सड़क जहां संकरी हो गयी है. वहीं, दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. ड्रेन व डक्ट बनाने के लिए लगाये गये छड़ों को भी खुला छोड़ दिया गया है.
कचहरी चौक से एसबीआइ मोड़ के बीच तीन माह से नाली का काम चल रहा है. नाली निर्माण के नाम पर सिर्फ गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. इस वजह से यहां जाम तो लग ही रही है. दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है. आसपास के दुकानदारों का कहना है कि हल्की बारिश में भी यह गड्ढा पानी से भर जाता है. गड्ढा में छड़ भी बाहर निकला हुआ है. ऐसे में जल्द काम पूरा नहीं किया गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है.
हरिहर सिंह रोड में सड़क किनारे किये गये ऐसे ही एक गड्ढे में आकाश भुइयां नामक मजदूर की जान चली गयी. वह बुधवार को पाइपलाइन की मरम्मत के लिए गड्ढे में उतरा था. गड्ढे में उतरने के साथ ही अगल बगल की गिली मिट्टी उसके ऊपर गिर गयी और उसमें दब कर उसकी मौत हो गयी.
जाकिर हुसैन पार्क से लेकर कचहरी चौक तक की सड़क फोरलेन होगी. जाकिर हुसैन पार्क के पास से रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर बन रहा है. यहां पर गाड़ियों के चढ़ने और उतरने के लिए रैंप का निर्माण होगा. ऐसे में यहां पर होने वाली भीड़ को देखते हुए आगे की सड़क को फोरलेन किया जायेगा. एनएचएआइ की ओर से फोरलेन निर्माण के लिए काम शुरू किया जाना है. सड़क को फोरलेन करके बीच में डिवाइडर का निर्माण किया जायेगा, जिससे जाम न लगे और गाड़ियां सीधे एलिवेटेड कॉरिडोर पर चढ़ सके.