राष्ट्रीय (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं. भागवत के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी राज्य के दौरे पर आयेंगे. वे शुक्रवार और शनिवार को कोलकाता में आरएसएस की पूर्वी क्षेत्र कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. आरएसएस सूत्रों के मुताबिक, पूर्वी क्षेत्र कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार और शनिवार को कोलकाता स्थित संघ के कार्यालय केशव भवन में होगी. बैठक में पश्चिम बंगाल, असम और बिहार के नेता मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में पूर्वी राज्यों में आरएसएस की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और नयी योजनाओं की शुरुआत पर चर्चा होगी.
राजनीतिक विश्लेषक राज्य में भाजपा अध्यक्ष और आरएसएस प्रमुख के एक साथ आगमन से राजनीतिक बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं. उनका दावा है कि लोकसभा चुनाव से पहले वे लोग संगठन को मजबूत करने की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि नड्डा और भागवत एक साथ किसी बैठक में शामिल होंगे या नहीं. बावजूद इसके राज्य के राजनीतिक हलकों में संघ प्रमुख व भाजपा अध्यक्ष के कोलकाता दौरे को लेकर कयास लगाने का दौर जारी है. उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार रात कोलकाता आयेंगे. यहां तीन दिनों तक उनके विभिन्न कार्यक्रम होंगे.
Also Read: ममता के हाथों बिक गए हैं राजेश महतो, शुभेंदु ने कुर्मी और आदिवासियों को किया सर्तक
चूंकि पंचायत चुनाव खत्म हो चुके हैं. भाजपा ने कुछ सीटें जीतीं. ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बंगाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है. जेपी नड्डा 11 अगस्त को यहां आयेंगे. 13 अगस्त को शाम में वह नयी दिल्ली लौटेंगे. इन तीन दिनों में उनके विभिन्न कार्यक्रम होंगे. बंगाल भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजे कोलकाता से एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एक निजी होटल में रात को ठहरेंगे. 12 अगस्त को हावड़ा के बागनान पहुंचेंगे. उनका वहां एक निजी होटल में ‘पंचायत राज सम्मेलन’ में भाग लेने और भाजपा कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम है. हालांकि इस पंचायत राज सम्मेलन में प्रधानमंत्री य नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल हो सकते हैं. वहीं, शनिवार दोपहर उनका पंचायत चुनाव जीतने वाले भाजपा उम्मीदवारों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है. इसके बाद रविवार सुबह दक्षिणेश्वर जाने का कार्यक्रम है.
Also Read: ममता के हाथों बिक गए हैं राजेश महतो, शुभेंदु ने कुर्मी और आदिवासियों को किया सर्तक
इस दौरान जेपी नड्डा किसी स्वतंत्रता सेनानी के घर भी जा सकते हैं. वहां से लौटने के बाद सांसदों-विधायकों के साथ बैठक का कार्यक्रम है. दक्षिणेश्वर में पूजा करने के बाद वह सीधे भाजपा के साल्टलेक स्थित नये पार्टी कार्यालय जायेंगे और हो सकता है तो वह नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. इसके अलावा, नड्डा रविवार दोपहर को नेशनल लाइब्रेरी में एक बैठक में शामिल होंगे और सभी कार्यक्रम पूरा करने के बाद वह शाम सात बजे तक दमदम एयरपोर्ट से वापस नयी दिल्ली के लिए उड़ान भर लेंगे. हालांकि, आखिरी वक्त में उनके कार्यक्रम में फेर बदल भी होने की संभावना है.
Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा