अनिल शर्मा निर्देशित गदर 2 को आज से आप सिनेमाघरों में देख सकते है. फिल्म के रिलीज से पहले ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. अब रिलीज के बाद फैंस फिल्म की जबरदस्त तारीफ कर रहे है.
गदर 2 को लेकर जिस तरह का क्रेज सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, उससे इतना तो तय है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और पहले दिन 40 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. अधिकांश रिपोर्टों के अनुसार अब तक टिकटों की बिक्री 2.7 लाख है.
गदर 2 अनिल शर्मा की 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. सनी देओल और अमीषा पटेल, तारा सिंह और सकीना की भूमिका में दोबारा दिखेंगे. उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा निभा रहे है, जो गदर में चाइल्ड आर्टिस्ट थे.
गदर के मशहूर हिंदुस्तान जिंदाबाद सीक्वेंस को लेकर सनी देओल ने कहा था, जब किसी किरदार को मुश्किल विकल्प का सामना करना पड़ता है, तो भगवान रास्ता दिखाने के लिए स्क्रीन पर आते हैं और फिर कोई आगे बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि ‘यह ईमानदारी, ईमानदारी और सादगी की महाशक्ति है.सुपरहीरो का यही तो मतलब है.’
फिल्म गदर 2 को लेकर दर्शक ट्विटर पर तरह-तरह के रिव्यूज दे रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, फिल्म को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली और गदर: एक प्रेम कथा से भी बेहतर. जैसे ही वे स्क्रीनिंग से बाहर निकले, उन्होंने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए, भीड़ की प्रतिक्रिया बेहद ऊर्जावान थी.
गदर 2 में सनी देओल के बेटे जीते के रोल में उत्कर्ष शर्मा नजर आ रहे है. उत्कर्ष ने अपने रोल को दोहराया है. जब वो गदर में थे, तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदरा निभाया था. अब वो 22 साल बाद काफी बड़े हो गए है.
11 अगस्त को गदर 2 के साथ-साथ ओएंमजी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि गदर 2 का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से है.