बुंडू (रांची) आनंद राम महतो. दक्षिणी छोटा नागपुर इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय बुंडू की 60 छात्राओं ने छात्रावास में पानी बिजली की समस्या को दूर करने और भोजन की बेहतर सुविधा की मांग को लेकर रांची टाटा राष्ट्रीय मार्ग 33 को जाम किया. जिसके बाद बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार साव ने छात्राओं की मांगों को गंभारता से लिया. बंडू एसडीएम आवासीय विद्यालय का जायजा लेंगे और छात्राओं की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे.
क्या है छात्राओं की मांग
छात्राओं का कहना है कि छात्रावास में बिजली और पानी की आपूर्ति में गड़बड़ी है. इसके कारण नहाने समेत अन्य कामों और पढ़ाई लिखाई में करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. इतना ही नहीं भोजन भी मेन्यू के आधार पर नहीं मिल रहा है. अपनी समस्याओं को लेकर सभी छात्राओं ने गुरुवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक रांची टाटा राष्ट्रीय मार्ग 33 को जाम कर दिया. यह चक्का जाम एन एच-33 के एक लेन में किया गया था. उन्होंने अपनी इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग की है.
सड़क जाम की खबर सुन पहुंचे अंचल अधिकारी
सड़क जाम की खबर सुनते ही अंचल अधिकारी राजेश डूंगडूंग और प्रखंड विकास पदाधिकारी शाम तक मुंडू पहुंचे और छात्राओं से जाम हटाने का अनुरोध किया, लेकिन सड़क जाम कर रहे छात्राओं अपनी मांग पर अड़ी हुईं थीं. हालांकि, मांग पूरा करने के आश्वासन पर छात्राओं ने जाम हटा लिया.
एसडीएम बुंडू विद्यालय का जायजा लेंगे
इधर, बुंडू के अंचल अधिकारी ने छात्रों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिगड़े पानी मशीन को ठीक कराया और बिजली के कनेक्शन को भी जोड़कर नियमित आपूर्ति की व्यवस्था की. इसके अलावा भोजन को मेन्यू के हिसाब से देने और समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि स्कूली छात्राओं की मांग पर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी आरडीडी को इस समस्या से अवगत कराया गया है. बुंडू के अंचल अधिकारी शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर छात्राओं की समस्या से रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं का निदान करेंगे.
Also Read: झारखंड : मधुपुर में बेहतर रिजल्ट देने वाले स्कूलों और स्टूडेंट्स को मिलेंगे कैश प्राइज, मंत्री ने की घोषणा