24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : टाटा की सबसे सस्ती लग्जरी कार है अल्ट्रोज, जानें यह क्यों है खास

टाटा अल्ट्रोज कम ओवरहैंग वाली कार दिखाई देती है. इसका फ्रंट ग्रिल और टेलगेट में चमकदार काला रंग वाला है. काली ग्रिल और तेज हेडलाइट की वजह से इसके डिजाइन को आसानी पहचाना जा सकता है. इसमें लो फ्लोर क्लीयरेंस है और दरवाजे 90 डिग्री तक खुलते हैं.

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स अपनी सस्ती, सुंदर और टिकाऊ गाड़ियों के लिए सबसे अधिक जानी जाती है. ब्रांड ने हाल ही में दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसमें एक्सएम और एक्सएम(एस) शामिल हैं. नया एक्सएम(एस) वेरिएंट अल्ट्रोज को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आने वाली सबसे किफायती प्रीमियम हैचबैक बनाता है. टाटा अल्ट्रोज एक्सएम (एस) की दिल्ली के एक्स-शोरूम कीमत 7.35 लाख रुपये है. नया एक्सएम (एस) टाटा मोटर्स के एक्सएम और एक्सएम प्लस वेरिएंट के बीच का मॉडल है. नया वेरिएंट एक्सएम जैसी ही सुविधाओं के साथ आता है और इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी जोड़ा गया है. इसकी कीमत एक्सएम ट्रिम से करीब 45,000 रुपये अधिक है.

टाटा अल्ट्रोज का एक्सटीरियर डिजाइन
Undefined
Photo : टाटा की सबसे सस्ती लग्जरी कार है अल्ट्रोज, जानें यह क्यों है खास 5

टाटा अल्ट्रोज कम ओवरहैंग वाली कार दिखाई देती है. इसका फ्रंट ग्रिल और टेलगेट में चमकदार काला रंग वाला है. काली ग्रिल और तेज हेडलाइट की वजह से इसके डिजाइन को आसानी पहचाना जा सकता है. इसमें लो फ्लोर क्लीयरेंस है और दरवाजे 90 डिग्री तक खुलते हैं, जिससे प्रवेश के लिए पीछे का दरवाजा आसानी से खुल जाता है. टॉप एंड एक्सजेड वैरिएंट डुअल टोन रूफ ऑप्शन, अलॉय व्हील और डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ आता है. कार की लंबाई 3990 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2501 मिमी और ऊंचाई 1523 मिमी है.

टाटा अल्ट्रोज का केबिन कम्फर्ट और इंटीरियर डिजाइन
Undefined
Photo : टाटा की सबसे सस्ती लग्जरी कार है अल्ट्रोज, जानें यह क्यों है खास 6

केबिन फैसिलिटी के साथ अंदर में लाइटिंग, रियर एसी वेंट और ऑटो वाइपर के साथ ऑटोमेटिक एटमॉस्फेयर कंट्रोल सिस्टम शामिल है. इसके अलावा अल्ट्रोज में ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच फ्लोटिंग हरमन मल्टीमीडिया टचस्क्रीन और रियर रिवर्स कैमरा लगा है. ड्राइवर की सीट की हाइट एडजस्ट की जा सकती है और पीछे की सीट पर रियर हेडरेस्ट एडजस्टमेंट फैसिलिटी दी गई है. इसकी वजह से इंटीरियर काफी बड़ा दिखाई देता है. स्पीड गियरबॉक्स हल्के गियरशिफ्ट प्रदान करता है. इसमें 350 मिमी बड़े बूट स्पेस दिया गया है.

टाटा अल्ट्रोज का इंजन और स्पीड
Undefined
Photo : टाटा की सबसे सस्ती लग्जरी कार है अल्ट्रोज, जानें यह क्यों है खास 7

अल्ट्रोज के पेट्रोल और डीजल मॉडल 31 वेरिएंट में उपलब्ध हैं, जो 3 सिलेंडर यूनिट वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ टियागो की तरह 80 एचपी पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क देते हैं. वहीं, 1500 सीसी का डीजल इंजन वाले वेरिएंट्स 4 सिलेंडर यूनिट के साथ 90 एचपी पावर और टर्बो लैग के साथ 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करते हैं. दोनों इंजन बीएस VI मानकों के अनुरूप हैं. अल्ट्रोज में उपलब्ध दो ड्राइव मोड में से इकोनॉमी मोड की तुलना में अच्छे माइलेज के लिए सिटी मोड बेहतर है.

सेफ्टी फीचर्स और कीमत
Undefined
Photo : टाटा की सबसे सस्ती लग्जरी कार है अल्ट्रोज, जानें यह क्यों है खास 8

टाटा अल्ट्रोज अपने डुअल एयरबैग के साथ भारत की सड़कों की सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करती है. कार के आगे डिस्क और पीछे ड्रम लगा है. टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 9.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. टाटा अल्ट्रोज 22 वेरिएंट में आती है. टाटा अल्ट्रोज ​​के टॉप वेरिएंट की कीमत 9.56 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें