नोएडा में वेदवन पार्क सप्तऋषियों से जुड़ा एक बेहद ही खूबसूरत पार्क है. 12 एकड़ में फैले इस पार्क को चार वेदों के आधार पर अलग-अलग जोन में बांटा गया है.
यहां भारत के महान ऋषियों के बारे में पूरी जानकारी देखने-सुनने को मिलती है.म्यूजिकल फव्वारों और रोशनी के बीच यहां का नजारा काफी दिव्य दिखाई पड़ता है.
28 करोड़ की लागत से बने इस पार्क को 4 जुलाई 2023 को लोगों के लिए खोल दिया गया था.पार्क के वैदिक जोन में वेदों के बारे में जानकारी मिलने के साथ-साथ उस समय के माहौल में जीने का मौका मिलता है.हर जोन में पैदल चलने वालों के लिए ट्रैक बनाया गया है.
वेद वन पार्क में औषधि और हवन आदि के रूप में उपयोग आने वाले वैदिक काल के पौधे लगाए गए हैं.इन पौधों में अशोक, चंदन, रीठा, आंवला, कल्प वृक्ष, बेल, केला, पीपल, बरगद आदि शामिल हैं.
रोजाना वाटर लेजर शो
वेद वन पार्क में रोजाना शाम 8:00 बजे लेजर शो का आयोजन किया जाता है.इसमें आधे घन्टे तक वेद और पुराणों के बारे में जानकारी दी जाती है.बच्चों को इस शो को जरूर दिखाना चाहिए.
वेद वन पार्क कब घूमने जाएं
वेद वन पार्क शाम को लाइटों के बीच काफी आकर्षक लगता है, इसलिए इस समय घूमने जाना ज्यादा उचित रहता है.अगर ज्यादा भीड़ से बचना चाहते हैं तो यहां वीकेंड में जाने से बचें. वेद वन पार्क सप्ताह के सातों दिन सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है.