21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cars Under 10 Lakh: 10 लाख के भीतर मिलने वाली ये बजट कारें आपको जरूर पसंद आएगी

कार खरीदना एक बेहद मुश्किल काम है. क्योंकि भारत में मौजूद इतने सारे ब्रांड ऑप्शन आपको कन्फ्यूज कार देते हैं. इसलिए आपकी खोज में मदद करने के लिए, हमने भारत में अगस्त 2023 तक 10 लाख से कम कीमत वाली कुछ बेहतरीन कारों को शॉर्टलिस्ट किया है.

Hyundai Exter

Undefined
Cars under 10 lakh: 10 लाख के भीतर मिलने वाली ये बजट कारें आपको जरूर पसंद आएगी 6

एक्सटर के लिए 50,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं. लॉन्च के केवल 30 दिनों में बुकिंग 10,000 से बढ़कर 50,000 हो गई. हुंडई ने यह भी खुलासा किया है कि एक तिहाई से अधिक बुकिंग AMT वेरिएंट के लिए हुई है. हुंडई एक्सटर का मुख्य मुकाबला टाटा पंच से है. हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर ​​10 लाख के बीच है. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम और शुरुआती हैं.

TATA Punch iCNG

Undefined
Cars under 10 lakh: 10 लाख के भीतर मिलने वाली ये बजट कारें आपको जरूर पसंद आएगी 7

टाटा मोटर्स की Punch iCNG को पावर देने वाला 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन है, जो पेट्रोल पर चलते समय 84.82 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है. सीएनजी पर पावर आउटपुट 75.94 बीएचपी तक गिर जाता है, जबकि टॉर्क आउटपुट घटकर 97 एनएम हो जाता है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 6 से 10 लाख रुपये है.

TATA Nexon

Undefined
Cars under 10 lakh: 10 लाख के भीतर मिलने वाली ये बजट कारें आपको जरूर पसंद आएगी 8

Tata Nexon: टाटा की नेक्सॉन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवीज में से एक है. इसकी कीमत 8 से 14 लाख रुपये है. इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिल जाता है. यह इंजन 110Ps की पावर और 260Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. ये एलेक्ट्रिक और पेट्रोल वर्जन में भी उपलब्ध है

Suzuki Swift 

Undefined
Cars under 10 lakh: 10 लाख के भीतर मिलने वाली ये बजट कारें आपको जरूर पसंद आएगी 9

Maruti की यह कार 5.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आती है. कंपनी ने इसमें नेक्स्ट-जेनरेशन K-सीरीज 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल VVT इंजन लगाया गया है. ये इंजन 90PS की पावर और 113Nm टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन में आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने यह दावा किया है कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 23.20 km/l का माइलेज और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 23.76 km/l का माइलेज देगी.

Also Read : Dhanteras Offer: सिर्फ 6000 देकर घर ले जाएं Yamaha Fascino Hybrid! पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चलेगी ये स्कूटर

Maruti Suzuki FRONX

Undefined
Cars under 10 lakh: 10 लाख के भीतर मिलने वाली ये बजट कारें आपको जरूर पसंद आएगी 10

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की दिल्ली में शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है. फ्रॉन्क्स को 1.2-लीटर पेट्रोल और एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है. इस मॉडल के 1.2 लीटर एडिशन की कीमत 7.46 लाख रुपये से 9.27 लाख रुपये के बीच है. वहीं, एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन एडिशन की दिल्ली में शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें