बुलेट सवार अपराधियों ने चिरौंदी निवासी जूस दुकान संचालक मुकेश साव और उसके स्टाफ एदलहातू निवासी रोहन कुमार को गोली मार दी. सिर में गोली लगने से मुकेश की मौत हो गयी, जबकि कंधे व िसर में गोली लगने से रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया है. िरम्स ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर िदया. वारदात शुक्रवार रात 10:00 बजे चिरौंदी के रवींद्र नगर के समीप हुई हुई.
मूल रूप से चतरा का रहनेवाला मुकेश साव मोरहाबादी में स्टेट गेस्ट हाउस के सामने जूस की दुकान चलता था. पुलिस को आरोपियों के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात दुकान बंद करने के बाद रोहन अपनी बाइक पर मुकेश को बैठाकर रवींद्र नगर स्थित उसके घर छोड़ने जा रहा था. रवींद्र नगर पहुंचने पर मुकेश बाइक रुकवाकर अपने किसी परिचित से बात करने लगा. इस दौरान बुलेट सवार दो युवक उसके बगल से गुजरे और आगे बढ़ गये.
परिचित से बात कर जैसे ही मुकेश अपने घर की ओर बढ़ा, उधर लौट कर बुलेट सवार युवकों ने मुकेश और रोहन को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. मुकेश को सिर में गोली लगी, जबकि रोहन को कंधे में. बाइक समेत दोनों के जमीन पर गिरते ही अपराधी वहां से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बरियातू पुलिस को घटना की सूचना दी. तुरंत पीसीआर मौके पर पहुंची और घायलों को रिम्स पहुंचाया़ यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मुकेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि, आनन-फानन में रोहन का ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन बाद में उसे ब्रेन डेड घोषित कर िदया गया.
मृतक मुकेश साव की पत्नी ने बताया कि उसका पति रजिस्ट्री ऑफिस के पास एक नयी जूस की दुकान लगानेवाला था. इसे लेकर वहां पहले से ‘रांची जूस’ के नाम से दुकान चला रहे दुकानदार से उसका विवाद हो गया था. उसने मुकेश को सबक सिखाने की धमकी भी दी थी. मृतक की पत्नी को आशंका है कि रांची जूस के संचालक ने या तो खुद या सुपारी देकर उसके पति की हत्या करायी है.
इधर, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिया है. वारदात की सूचना पर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी शुभांशु जैन, बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सहित अन्य पुलिसकर्मी और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किये. वहीं, वरीय पुलिस अधिकारी रिम्स भी पहुंचे थे.
सिटी एसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस कार्रवाई कर रही है. कांड का अनुसंधान किया जा रहा है, छापेमारी की जा रही है. उम्मीद है कि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हो जायेगी.
– किशोर कौशल, एसएसपी