24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya: पितृपक्ष मेले में पार्किंग स्थलों पर चालकों के लिए होगी अच्छी सुविधाएं, डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला में देश विदेश से लोग पिंड दान करने आते हैं. इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्तूबर तक चलेगा. मेले में तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को निकले डीएम ने कई जरूरी निर्देश दिए.

गया में इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्तूबर तक चलेगा. मेले में लाखों तीर्थयात्री तर्पण करने आते हैं. प्रशासन द्वारा हर स्तर पर यात्रियों की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए काम करवाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के डीएम डॉ त्यागराजन तैयारियों का जायजा लिया. मेले को लेकर तैयार किये जा रहे पार्किंग स्थलों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मेले में देश-विदेश से सड़क मार्ग से आने वाले तीर्थयात्रियों के साथ उनके चालकों को भी पार्किंग स्थलों पर सभी तरह की जरूरी व बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.

कमियों को ठीक कराने का दिया निर्देश

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि संक्रामक रोग अस्पताल को छोटे व खेल परिसर को बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है. इन स्थलों पर जो कमियां हैं, संबंधित विभाग के पदाधिकारी को जल्द से जल्द ठीक करा लेने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के क्रम में इनके साथ एसएसपी आशीष भारती, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त व कई अन्य विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे. इन पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र के सभी पार्किंग स्थल का जायजा लिया गया, ताकि जो भी कमियां रहे, समय रहते उसे दुरुस्त करवायी जा सकें.

गया कॉलेज खेल परिसर में 100 बड़े वाहनों के लिए पार्किंग स्थल

निरीक्षण दल द्वारा सर्वप्रथम गया कॉलेज खेल परिसर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया. बताया गया कि यहां लगभग 100 बड़े वाहन पड़ाव की क्षमता है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता आरसीडी को पार्किंग स्थल में आने वाले रास्ते को अच्छी तरीके से समतल करने का निर्देश दिया. साथ ही नगर आयुक्त को पार्किंग स्थल के अंदरूनी भाग को समतल कराने का निर्देश दिया गया.

खेल परिसर में 40 टॉयलेट रहेंगे

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि खेल परिसर में 40 टॉयलेट रहेंगे, पांच चापाकल हैं. इसे पूरी तरह से चालू करवा दिया जायेगा. इसके अलावा अतिरिक्त पालीवार वाटर टैंकर की भी व्यवस्था रहेगी. डीएम ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया कि पार्किंग स्थल व रास्ते में रोशनी की पूरी व्यवस्था रखें. साथ ही बरसात को देखते हुए जहां भी पानी जमता है, स्टोन डस्ट से समतल करायेंगे. उन्होंने आग से बचाव के लिए एक फायर सेफ्टी की यूनिट हर हाल में लगाने को कहा.

संक्रामक रोग अस्पताल में छोटे वाहनों की होगी पार्किंग

निरीक्षण दल में शामिल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि संक्रामक रोग अस्पताल को छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है. डीएम ने फील्ड में जमे पानी की निकासी की व्यवस्था तुरंत करवाने को कहा. बताया गया कि पानी निकासी नाली के सहारे होता था, जो अतिक्रमित हो गया है. डीएम ने नगर आयुक्त को तुरंत नोटिस निर्गत कर अतिक्रमण वाद चलाने का निर्देश दिया. साथ ही जेसीबी लगाकर फील्ड को पूरा समतल करवाने, जरूरत पड़ने पर खनन पदाधिकारी से समन्वय कर स्टोन डस्ट डलवाने का भी निर्देश दिया गया.

लगायी जायेंगी हाई मास्ट व बड़ी लाइटें

नगर आयुक्त ने बताया कि पार्किंग स्थलों व मेला क्षेत्र के अलावा जरूरत के अनुसार पितृपक्ष मेले में हाइ मास्ट व बड़ी लाइटें भी लगायी जायेंगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में काफी डार्क रहता था, इस वर्ष नयी हाइ मास्ट लाइट पितृपक्ष मेले के पहले लगायी जा रही है. इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग द्वारा भी 16 बड़े आकार की लाइट भी लगवायी जा रही है. पीएचइडी कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यहां अस्थायी 10 टॉयलेट का निर्माण करवाया जायेगा. इसके अनुसार नियमित रूप से लगातार दो पानी के टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे. ड्राइवर व उनके सहयोगी को नहाने के लिए स्टैंड पोस्ट के माध्यम से भी पानी मिलेगा.

छुट्टा पशुओं पर रोक लगाने का एसडीओ को निर्देश

डीएम ने चांदचौरा से विष्णुपद मंदिर तक पैदल भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया. चांदचौरा में वन-वे रखने का निर्देश दिया गया. यात्रियों की भीड़ के दबाव को नियंत्रित रखने के लिए चांदचौरा मोड़ के पास पावरफुल साउंड सिस्टम की व्यवस्था रखने को कहा गया. डीएम ने कहा कि ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में हाई रेजुलेशन वाला कैमरा लगाने, छोटी-छोटी गलियों, घाट व अन्य जगहों पर ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी. डीएम ने विष्णुपद क्षेत्र में सड़क पर फेंके गये सॉलि़ड वेस्ट कचरा को हटवाने का निर्देश दिया. साथ ही नगर आयुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी सदर को आपसी समन्वय कर आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया.

Also Read: गया में पितृपक्ष मेला महासंगम की तैयारी शुरू, जानिए किन वेदियों पर है पिंड दान करने का विधान

सीता कुंड से जुड़ने वाली सड़कों की मरम्मत व लीकेज पाइपों को ठीक कराने निर्देश

सीताकुंड बाइपास सड़क का निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता बुडको को बाइपास चौराहा पर वाटर लीकेज को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया, ताकि बाइपास सड़क निर्माण तेजी से हो सके. उन्होंने सड़क निर्माण कर करवा रहे अभियंता को निर्देश दिया की बाइपास के समीप जो भी टर्निंग प्वाइंट बनाया जायेगा, वहां पर गाड़ी को टर्निंग के लिए पर्याप्त जगह देने के लिए कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें