बिहार में इन दिनों रूक-रूक कर बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश ने लोगों व खासकर किसानों को राहत दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है. शनिवार व रविवार को कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कम दबाव व मॉनसूनी रेखा के सामान्य पोजीशन में होने के कारण मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है. इससे उत्तर बिहार के तराई व मैदानी भागों में अच्छी बारिशकी स्थिति बनी रहेगी. दूसरी ओर शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक आसमान में काले बादल मंडराते रहे. शाम के समय कई शहरों में हल्की बूंदा-बांदी हुई, लेकिन धूप नहीं निकलने से मौसम की स्थिति सामान्य बनी रही. इस कारण लोगों को फिलहाल उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. कृषि वैज्ञानिकों की ओर से किसानों को बताया गया है कि पिछले कई दिनों में भारी बारिश होने से जहां भी खड़ी फसल या नर्सरी में पानी जमा है, उसकी निकासी की व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया है.
Also Read: बिहार में गंडक, बागमती, कोसी व परमान नदी लाल निशान के पार, नदियों में उफान को देखकर जारी हुआ अलर्ट..
उत्तर-पूर्वी बिहार के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कमजोर पड़ चुका है. इस कारण गुरुवार से ही भागलपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश की गतिविधियां थम गयी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भागलपुर जिले में 13 अगस्त तक हल्की बारिश होने का अनुमान है. बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 15 अगस्त तक जिले में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 12 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. 13 अगस्त को मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान दक्षिण पश्चिमी हवा की औसत गति 8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. इस दौरान किसान कम अवधि वाले धान की रोपाई करें.